सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन का समापन

 लखनऊ  : डीपीएस शहीद पथ लखनऊ में 3 दिन से चल रहे सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन समापन हुआ ।

जिसमें ईस्ट जोन में आने वाली विभिन्न सीबीएससी स्कूल की टीमों ने भाग लिया और जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल व सीबीएसई निरीक्षक ने बच्चों को मेडल सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को देश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ।

बरेली के खिलाड़ी मिसरयार और आमिर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे

बरेली के खिलाड़ी नेशनल में भाग लेंगे मिसरयार और आमिर 

 बरेली : 9 अक्टूबर से दिल्ली में चल रही नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद एमजेपीआरयू के शूटिंग रेंज कोच मिसरयार  और खिलाड़ी आमिर खान का भोपाल में होने वाली नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में चयन हुआ । 

भारतीय पुरुष हैण्डबाॅल टीम दोहा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के इरादे से रवाना एशियन पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप (ओलंपिक-2020 क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट) में लेगी हिस्सा करमजीत सिंह बनाए गए भारतीय टीम के कप्तान

एशियन पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप (ओलंपिक-2020 क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट) में लेगी हिस्सा
करमजीत सिंह बनाए गए भारतीय टीम के कप्तान
लखनऊ। भारत की पुरुष हैण्डबाॅल टीम दोहा (कतर) में होने वाली एशियन पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप (ओलंपिक-2020 क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से बुधवार सुबह नई दिल्ली से रवाना हो गई। इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के कप्तान करमजीत सिंह बनाए गए है। 

यूपी स्टेट कुंग फू चैंपियनशिप में लखनऊ बना चैंपियन, जीते 82 पदक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कुंगफू संघ के तत्वाधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में 15 व 16 अक्टूबर 2019 को आयोजित हुई यूपी स्टेट कुंग फू चैंपियनशिप का भव्य समापन हुआ।
यूपी स्टेट कुंग फू चैंपियनशिप में कई जिलों से आए हुए कुंगफू खिलाड़ियों ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के आखिरी दिन प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा 82 पदक हासिल कर लखनऊ जिला पहले स्थान पर रहा। वहीं झांसी 11 और जौनपुर जिला नौ पदकों को जीतकर दूसरे व तीसरे पायदान पर रहे।

जयपुर ने अजमेर को 4-2 से धोया

अजमेर अजमेर में चल रही 10वीं हॉकी राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर महिला हांकी प्रतियोगिता का खिताब जयपुर ने अजमेर एकेडमी को 4-2 के अंतर से हराकर जीता प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हॉकी अजमेर ने प्राप्त किया ।

Pages