खेल निदेशालय ने चंदौली में कराई फुटबॉल प्रतियोगिता

चंदौली /पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय खेल विभाग के तत्वावधान में रेलवे इंस्च्यूट  स्टेडियम में जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन  प्रेम प्रकाश यादव जिला ओलंपिक संघ सचिव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा समापन मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष संतोष खरवार जी ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय चित्र पर माल्यार्पण किया एवं विजेता टीम के खिलाड़ियों 500-500 रुपये देकर सम्मानित किया और कहा कि फरवरी में नगर में एक मिनी स्टेडियम निर्माण का कार्य शुरू करने की संभावनाये है। 

17वीं सीनियर महिला राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 10 नवम्बर से

लखनऊ,  खेलों में भी लड़कियां देश का नाम कर रही है जिसको देखते हुए लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के समन्वय से 17वीं सीनियर महिला राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 10 से 12 नवम्बर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग एरिना में होगी। जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि इस चैंपियनशिप में यूपी के 45 जिलों से लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।

अक्षर ज्योति पब्लिक स्कूल ने किया T20 क्रिकेट खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर की भागीदारी

शाहजहांपुर /अक्षर ज्योति पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर मीनू गुप्ता व प्रधानाचार्या मुक्ता मिश्रा के द्वारा T 20 मैच का आयोजन विद्यालय परिसर मेे किया गया जिसके मुख्य अतिथि आर वी सिंह व दयाराम शास्त्री के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर मैच की शुरुआत की गई।

प्रतियोगिता में अक्षर ज्योति पब्लिक स्कूल व आर एम टी आई पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों का योगदान रहा ।

अक्षर ज्योति पब्लिक स्कूल की टीम के खिलाड़ी शिवांशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी जीत हासिल की और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

नईम अहमद होंगे यूपी विद्यालय बैडमिंटन टीम कोच

बरेली / राष्ट्रीय विद्यालय बैडमिंटन अंडर 17 जो छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में आयोजित हो रही है इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य की महिला/पुरुष बैडमिंटन टीम कोच का प्रतिनिधित्व करेंगे बता दे  नईम अहमद वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में कार्यरत हैं उनको डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यालय क्रीड़ा संस्थान स्टेडियम अयोध्या की तरफ से नियुक्त किया गया है यह गौरव का विषय है पूरे उत्तर प्रदेश से बरेली मंडल के नईम अहमद ही इस प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद में दिखाया जूडो में दमखम

हैदराबाद / श्री लाल बहादुर स्पोर्ट्स स्टेडियम  इनडोर बैडमिंटन हॉल हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित जूडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की जूनियर दृष्टिबाधित बालिकाओं जूडोका आंचल, रवि मिश्रा,व कोमल ने जूनियर runners-up ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

Pages