महिला पावर लाइन 1090 में क्यों गूंजा वन्स मोर

लखनऊ ।। महिला पॉवर लाइन पर शुक्रवार को थारू जनजाति की 22 लड़कियों के साथ करीब तीन दर्जन लड़कियों ने एक साथ सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान लड़कियों ने बार बार कहा कि वन्स मोर, यानी यह प्रशिक्षण एक बार और दिलवाया जाए। लड़कियों ने जमकर सेल्फ  ट्रेनिंग लुत्फ़ उठाया । 

रोल बॉल स्केटिंग में आगरा का दबदबा

बरेली/ बरेली के एसआर इंटरनेशनल स्कूल मैं चल रही अंडर 11 अंडर 17 बालक बालिका वर्ग के मध्य खेली जा रही रोलबॉल स्केटिंग जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग 12 जनपद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं यह प्रतियोगिता 19 से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलने वाली है यह जानकारी कार्यकारी सचिव अंकुर गुप्ता ने दी। प्रतियोगिता जिला रोलबॉल स्केटिंग बरेली एवं उत्तर प्रदेश रोल बॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में मेरठ, गाजियाबाद ,आगरा ,लखनऊ, फतेहपुर ,वाराणसी, मेरठ ,बरेली, अलीगढ़ ,गौतम बुद्ध नगर आदि प्रतिभाग कर रहे हैं।

पसीना बहा रहे टेनिस खिलाड़ी

लखनऊ / टेनिस खिलाड़ी टेनिस में ढूंढ रहे कैरियर दिन रात पसीना बहा रहे बिजी शेड्यूल होने के बावजूद भी रोज नियमित अभ्यास करने टेनिस कोर्ट पर पहुंचते हैं खिलाड़ी खेल जगत से वार्ता पर उन्होंने बताया टेनिस बहुत ही प्यारा खेल हमको लगता है हम लोग अपना स्कूली शेड्यूल मैं व्यस्त होने के बावजूद भी रात को रोज टेनिस कोर्ट पर पहुंचकर नियमित अभ्यास करते हैं अभ्यास करने वाले यशी सिंह ,रायसा कमल, विनीता आर्य, गर्व आर्य, अभिज्ञान सिंह, इरीशा यादव, आयुष गुप्ता, जिया पांडे, अवंतिका आदि खिलाड़ी जो कोच अजीत के नेतृत्व में टेनिस का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

हौसला’ स्पेशल गेम्स 22 से

लखनऊ। एक बार फिर राज्य के स्पेशल बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और दमखम दिखाने के लिए आपके सामने होंगे। सरस्वती एजुकेशनल फाउण्डेशन पांचवीं बार राज्य स्तरीय ‘हौसला’ स्पेशल गेम्स का आयोजन करने जा रहा है। यह खेल 22 व 23  अक्टूबर 2019 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे। इसमें एथलेटिक्स, बोची और पावर लिफ्टिंग खेल की प्रतियोगिताएं होंगी। पहली बार प्रयोग के तौर पर रोलर स्केटिंग खेल को भी शामिल किया जा रहा है।

इंटर डीपीएस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

 लखनऊ :  लखनऊ के डीपीएस एल्डिको के स्कूल में इंटर डीपीएस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ ।

जिसमें डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल डॉ डीपी द्विवेदी व डीपीएस सोसायटी के डायरेक्टर डॉ सैनी की अध्यक्षता में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।जिसमें हमारे देश के विभिन्न डीपीएस स्कूलों ने भाग लिया ।

Pages