मान्यता प्राप्त खेल महासंघ खिलाड़ियों को तैयार करें हर सुविधा देने को तैयार( किरण रिजिजू खेल मंत्री)

दिल्ली /युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इंडियन हैबिटेट सेन्टर नई दिल्ली में खेल मंत्री किरण रिजिजू की अध्यक्षता में खेल मंत्रालय एवं भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त सभी प्रमुख खेल संघों के साथ विशेष बैठक आयोजित हुई इस बैठक में भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त सभी खेल संघों के अध्यक्ष महासचिव मौजूद रहे।

बैठक में खेल के प्रमुख बिंदुओं पर खेल के उत्थान के लिए चर्चा हुई जिसमें सभी मान्यता प्राप्त खेल संघ अपने लेटर पैड पर फिट इंडिया का लोगो लगाएं साथ ही साथ फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बनाने में खेल मंत्रालय का सहयोग करें।

नेटबाल में गाजियाबाद ओवरऑल चैंपियन

शाहजहांपुर /नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश व शाहजहांपुर नेट बॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 19 वी सीनियर महिला/ पुरुष वर्ग के बीच में खेली जा रही राज्य स्तरीय नेट बॉल चैंपियनशिप शाहजहांपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन किया गया इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 29 जनपदों के खिलाड़ियों ने महिला पुरुष वर्ग में प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में पहली बार आयोजित की गई थी।

राउरकेला में पहली बार लूडो चैम्पियनशिप

राउरकेला  राउरकेला शहर के अग्रणी समाजिक संस्था सुपर 20 के नेतृत्व में  सिविल टाउन स्थित टि सी एस कोचिंग  परिसर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में
सुपर 20 सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व सुन्दरगढ़ लूडो फैडरेशन के अध्यक्ष नितेश कुमार के नेतृत्व में प्रेस मिट किया गया ।

बचपन से ही नहीं सुन और बोल पाते अक्षय इनकी प्रतिभा को देखते हुए खेल जगत ने सम्मानित किया

बरेली बचपन से ही नहीं बोल और सुन पाते अक्षय आज 18 वर्ष के हो चुके हैं इनके पिता प्राइवेट नौकरी कर पांच भाई बहनों का परिवार सब कुशल चला रहे हैं सबसे बड़े अक्षय जो पैदाइश के समय से ही इशारों में बात करते हैं और वर्तमान में एर्थ क्लास में दिशा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़िया अहमदनगर बरेली में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

साथ ही साथ खेल में भी काफी अच्छी रुचि रखने वाले अक्षय खेल जगत न्यूज़पेपर के द्वारा चली खेल ज्ञान परीक्षा में 250 से खेल प्रश्नों का आंसर देने वाले अक्षय को खेल जगत न्यूज़पेपर प्रतिभा की खोज कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया।

Pages