गोरखपुर के सिर बांधा सिरमोर
Submitted by Sharad Gupta on 23 September 2019 - 8:59amआगरा : स्थानीय गोवर्धन स्टेडियम आगरा कैंट के मैदान पर आयोजित 23 वी स्टेट टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में गोरखपुर ने जालौन को 30 रन से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया | इस प्रतियोगिता में समस्त उत्तर प्रदेश से कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया | लीग कम आउट के आधार पर खेली गई इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 21 सितंबर को हुआ था समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व खिलाड़ी कृष्णकांत उपाध्याय ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया | विजेता टीम को वीरेंद्र वर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अतिथि के रूप में तौसीफ
खेल जगत को पढ़ते खेल प्रेमी
Submitted by Sharad Gupta on 23 September 2019 - 8:02amबिहार में बेटियों को निशुल्क कराटे प्रशिक्षण
Submitted by Sharad Gupta on 23 September 2019 - 7:53amबिहार : यूनाईटेड सोतोकान कराटे ऐसोसियन अॉफ बिहार के महासचिव अजय साह कुमार के अध्यक्षता मे एक बैठक हूआ । जिसमे मूख्य रूप से USKI के महासचिव ऐडवोकेट रोबिन कूमार पहूचे । उन्होने कराटे के उज्जवल भविष्य व भारत सरकार के दारा" बेटी बचाव बेटी पढाओ के साथ साथ बेटीयो को कराटे सिखाव पर जोर देते हूऐ समाज के बेटीयो को कराटे सिखने के लिए प्रेरित किया व उन्होने अपने सभी बिहार राज्य के सभी कोचो को कहा की बेटीयो को नि:शूल्क कराटे प्रशिक्षण दे, USKI-BIHAR के अध्यक्ष राकेश सारण, टेक्निकल डायरेक्टर पंकज परासोन, कोषाध्यक्ष निर्भय वर्मा, अम्रेन्दर वर्मा, डॉ कवि कूमार निर्मल, अमित श्रीवास्तव, वह
खेल जगत न्यूज़पेपर आगरा ने कराया मैत्री कबड्डी
Submitted by Ratan Gupta on 22 September 2019 - 8:02pm आगरा /सेंट सी एफ एंड्रयूज स्कूल पीलीपोखर हाथरस रोड आगरा के मैदान पर खेल जगत न्यूज़पेपर द्वारा मैत्री कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह मैच आजाद हाउस वर्सेस भगत सिंह हाउस के बीच खेला गया
जिसमें खेल जगत न्यूज़ पेपर के संपादक रतन गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया मैच के दौरान क्रीड़ा भारती ब्रज प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ सत्यदेव पचौरी, उदय प्रताप सिंह परिहार, अमित शर्मा, विष्णु पांडे आदि मौजूद रहे।