बाजपुर:- ज्ञानदीप ग्लोबल स्कूल में जिला स्तरीय खेलो का आयोजन

बाजपुर:- ज्ञानदीप ग्लोबल स्कूल में जिला स्तरीय खेलो का आयोजन किया गया जिसमें फुटबाल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी आदि खेलो का चयन किया गया जिसमें अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19, व सीनियर वर्ग में चयन किये गए प्रतियोगिता में जिले भर कर के 430 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन श्री सुरेंद्र सिंह काहलो, व संस्था अध्यक्ष मेजर सिह संधू ने सयुंक्त रूप से किया चयनित खिलाडी 11 से 12 अक्टूबर को काशीपुर स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे इस अवसर पर संस्था सचिव मनोज राजहंस,उत्तराखंड सचिव हरीश रावत, उमेश कुमार , ओलिवर

कॉमेनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश को दो स्वर्ण पदक

लखनऊ :  आज कॉमनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत के जूनियर तथा सीनियर भार वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये । 
17 स्वर्ण , 14 रजत  एवं 27 कांस्य पदक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 
जबकि इंग्लैंड ने 68 स्वर्ण , 61 रजत , एवं 71 कांस्य पदक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । 
भारत के और भी कई खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए परंतु मथुरा उत्तर प्रदेश की कृष्णा फौजदार ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में 01 स्वर्ण पदक तथा वाराणसी ,  उत्तर प्रदेश के विजय कुमार यादव ने 60 किलो ग्राम भारवर्ग में 01 स्वर्ण पदक जीतकर भारत का भरपूर सहयोग किया ।

नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फपुर के द्वारा प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतीयोगिता का आयोजन

बिहार:  नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फपुर के द्वारा प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतीयोगिता का आयोजन डॉक्टर राममनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय के सेमिनार हाँल मे आयोजित किया गया।

रमणरेती में लौट लगाने की परंपरा

रमणरेती में लौट लगाने की परंपरा

मथुरा श्री रमणरेती भगवान बालकृष्ण की क्रीड़ास्थली है | गर्ग-संहिता में रमणरेती की स्थिति से सम्बंधित स्पष्ट प्रमाण निम्नवत प्राप्त होता है ।

वृन्दावन समीपे मथुरा -निकटे शुभे
श्री महावन - पार्श्वे च सैकते रमणस्थले

खेल जगत में श्रेष्ठ योगदान के लिए स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन (SPO) द्वारा दिए जायँगे ''एस.पी.ओ. राष्टीय पुरुष्कार''

स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन द्वारा खेल केवं शारारिक शिक्षा 

Pages