नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फपुर के द्वारा प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतीयोगिता का आयोजन
बिहार: नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फपुर के द्वारा प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतीयोगिता का आयोजन डॉक्टर राममनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय के सेमिनार हाँल मे आयोजित किया गया।
इसमे मुशहरी के18 से 29 साल के युवा प्रतिभागियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।भाषण कि विषय देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण सबका साथ सबका विकास, एंव सबका विश्वास पर था।प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतीयोगिता मे प्रथम स्थान पर शिक्षा कुमारी द्वितीय स्थान पर राहुल कुमार एंव तृतीया स्थान पर शनि कुमार रहे ये तीनो प्रतिभागियो को अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेंगे । वहीं निर्णायक मंडल कि भूमिका मैं भौतिक विभाग के डॉक्टर रफीउल्लाह अंसारी व सविता कुमारी व यंग इंडिया युथ क्लब कि अध्यक्ष माधुरी कुमारी थी।वहीं मुख्य अतिथि के रूप मैं जिला युवा समन्वयक रश्मि सिंह थी।वही मंच का संचालन मो. शाहिद ने किया।
वहीं धन्यवाद ज्ञापन मुशहरी प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविकि खुशबू कुमारी ने किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं नेहरु युवा केन्द्र के लेखापाल रवीन्द्र नाथ पाण्डेय, मुशहरी प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका मोनिका कुमारी, अजुर्न कुमार व चंदन कुमार ने सहयोग किया।