ताइक्वांडो के अनिल कुमार बॉबी ने स्वीकारी गलती

                                   खंडन

बरेली/ उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन  के महासचिव अनिल कुमार बॉबी ने खेल जगत को दी गलत इंफॉर्मेशन उन्होंने कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट ने प्रभात शर्मा के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है जब दोबारा खेल जगत ने अनिल कुमार बॉबी से संपर्क साधा तो उन्होंने स्वीकार किया कि मुझसे गलती हो गई सुप्रीम कोर्ट नहीं बल्कि हाई कोर्ट से हम विजई हुए हैं।

बॉक्सिंग मे खुशी ने जीता सिल्वर मेडल

बरेली /वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बरेली की खुशी गौतम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया इसके साथ ही बरेली की साधना गंगवार,निधि कश्यप,पुष्पा कश्यप ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर क्रिकेट प्रशिक्षक सुनील कुमार, बॉक्सिंग कोच मुकेश यादव व स्टेडियम के सभी प्रशिक्षकों ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी।

विद्या भारती द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू

बरेली/बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रही विद्या भारती द्वारा जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता आज प्रारंभ हुई जिसमें बृजलोक विद्या मंदिर, पूरणमल विद्या मंदिर जगतपुर, शांति अग्रवाल विद्या मंदिर रामपुर गार्डन, रानी लक्ष्मीबाई विद्या मंदिर, कांति कपूर, फतेहगंज पूर्वी विद्या मंदिर, फरीदपुर विद्या मंदिर, बासु बरल सरस्वती विहार, नवाबगंज विद्या मंदिर आदि विद्यालयों के बालक बालिका के मध्य 14 ,17,19 वर्ग में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500मीटर आदि प्रतियोगिताएं हुई साथ ही साथ रिले दौड़, भला, गोला फेक, चक्का लोंग जंप हाई जंप हुई यह जानकारी संकुल प्रमुख विद्या भारती बरेली जिले के रामपाल सिंह

भारतीय महिला यूथ हैंडबाॅल टीम को सातवां स्थान

लखनऊ। भारतीय महिला यूथ हैण्डबाॅल टीम ने जयपुर में खेली गई आठवीं एशियन महिला यूथ हैण्डबाॅल  चैंपियनशिप में सातवां स्थान हासिल किया।  गत 21 से 30 अगस्त तक खेली गई इस चैंपियनशिप में भारतीय लड़कियों ने अपने पहले मैच में नेपाल को हराया। इसके बाद मेजबान टीम ने मंगोलिया, बांग्लादेश को हराया। हालांकि भारतीय टीम ने अपने अंतिम मैच पांचवें-सातवें स्थान के लिए कजाखिस्तान टीम से कड़ी टक्कर हुई जिसमें कजाखिस्तान ने पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की जिसके चलते मेजबान टीम को सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा। 

ताइक्वांडो की फर्जी दुकानें बंद होंगी

 दिल्ली /भारत में ताइक्वांडो खेल काफी संख्या में खिलाड़ी खेलते हैं ताइक्वांडो कोरिया का राष्ट्रीय खेल है देखा जाए तो यह प्राचीन कला भारत से ही निकलकर के विभिन्न देशों में अपने अपने राष्ट्रीय खेल के रूप में विकसित हुई आज अगर भारत में ताइक्वांडो की बात करें तो यहां पर ताइक्वांडो खेल को व्यापार से जोड़ दिया है खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है  ताइक्वांडो से मिलते जुलते खेल जूडो,वुशु जैसे खेलों को भारत सरकार से ग्रांड मिलती है इन खेलों में खिलाड़ी अपना भविष्य तय करते हैं एशियाड ,ओलंपिक में जगह दी जाती है ताइक्वांडो को भी ओलंपिक से मान्यता थी आपसी खींचतान के कारण ताइक्वांडो संघ को ओल

Pages