रास्ट्रीय खेल दिवस पर पुरस्कार पाकर खिल उठे चेहरे
Submitted by Ratan Gupta on 29 August 2019 - 9:24pmचंदौली /क्रीड़ा भारती चन्दौली एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय खेल कूद का समापन आज कैलाशपुरी स्थित श्री साई पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ।आज सर्वप्रथम साई पब्लिक स्कूल से एक दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयो के 62 खिलाड़ियों ने भाग लिए ततपश्चात चारो दिन 26 से 29 अगस्त तक चलने वाली "चन्दौली खेल महोत्सव" खेल-कूद बॉक्सिंग,कैरम,चेस,खो खो, हॉप जम्प,दौड़ के विजेताओं को मैडल,प्रमाण पत्र,एवं सभी ग्रुप के बालक-बालिका जूनियर,सीनियर के प्रथम विजेताओं को 500-500 रुपये एवं द्वितीय विजेताओं को टी-शर्ट दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशासनिक