जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ का गठन, सैयद रफत बने अध्यक्ष

लखनऊ। प्राचीन जापानी युद्ध कला जुजुत्सू को बढ़ावा देने के लिए जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा शनिवार को की गई। इस कार्यकारिणी का चुनाव जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने किया है। लखनऊ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्लेयर सैयद रफत को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं इस कार्यकारिणी के संरक्षक उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह बनाए गए है। 

लखनऊ मंडल की बालिका बाक्सिंग टीम ने जीते दो स्वर्ण और तीन रजत पदक

लखनऊ।  लखनऊ मंडल की बालिकाओं ने खेल निदेशालय व यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में झांसी में गत 25 से 28 जुलाई तक हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और तीन रजत पदक जीतते हुए अपनी चमक बिखेरी।
इस चैंपियनशिप में ग्रुप ए-9 के 46 किग्रा वर्ग में रागिनी उपाध्याय और एकता ने ग्रुप सी-4 के 36 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। वहीं ग्रुप बी-6 के 40 किग्रा वर्ग में शिवानी, ग्रुप डी-5 के 38 किग्रा वर्ग में अनामिका और ग्रुप डी-7 के 40 किग्रा भार वर्ग में भूमि को रजत पदक मिला। 

सैयद रफत बने भारतीय जुजुत्सू टीम के कोच

लखनऊ। जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के अध्यक्ष सैयद रफत (अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी) आगामी  जुजुत्सू थाईलैंड ओपन ग्रांड प्रिक्स-2019 (जेजेआईएफ वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट) में हिस्सा लेने वाले भारतीय जुजुत्सू टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे। 

एक्सीलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना ने टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर नाइट लीडर्स चेस टूर्नामेंट मेें ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया।

लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना ने टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर नाइट लीडर्स चेस टूर्नामेंट मेें ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में आयु वर्ग के मुकाबलों में कार्तिकेय मिश्रा, अणर्व और विश्वास चैंपियन बने। 

आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट: यूपी बैडमिंटन अकादमी के प्रशिक्षुओं ने जीते दो स्वर्ण सहित चार पदक लखनऊ की मानसी सिंह ने जीते दोहरे खिताब

लखनऊ। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की प्रशिक्षु मानसी सिंह ने गुवाहाटी (आसाम) में आयोजित आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग (अंडर-15 व अंडर-17) बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरे खिताब जीते। गत 29 जुलाई से चार अगस्त तक आयोजित इस टूर्नामेंट में यूपी बैडमिंटन अकादमी के प्रशिक्षुओं ने कुल दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते। मानसी सिंह ने बालिका अंडर-17 सिंगल्स का खिताब शानदार अंदाज में एकतरफा जीता। मानसी ने इस वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र की रिया हब्बू को 21-10, 21-11 से जीता।  

Pages