आओ जुएं और शराब की कोचिंग ले - बरेली स्टेडियम
Submitted by Ratan Gupta on 19 August 2019 - 11:42pmकृपा फाउंडेशन द्वारा खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 16 August 2019 - 10:38pmसुलतानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के दौनों गांव में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजन हुआ कृपा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि विकास कार्य समिति संजय सिंह "त्रिलोकचंदी" व विशिष्ट अतिथि युवा भाजपा नेता अवधेश दूबे ने किया।
इस प्रतियोगिता में लंबी कूद,दौड़ 800 मीटर,1600 मीटर,कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। लंबीकूद में मुन्ना इब्राहीमपुर प्रथम,मेराज अहमद द्वितीय व प्रेम कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका जूनियर स्टेट चैंपियनशिप बनारस में 29 अगस्त से 1 सितंबर तक होगी
Submitted by Sharad Gupta on 9 August 2019 - 10:32pmबरेली : बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण सत्र आरंभ बरेली में मुक्केबाजी को विकसित करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम आरंभ हो चुका है l
जिसके लिए निदेशालय से मुक्केबाजी के प्रशिक्षक मुकेश यादव ने बरेली स्टेडियम में ज्वाइन कर लिया है और नई उम्र के बच्चों ने उनके यहां प्रशिक्षण लेना आरंभ कर दिया है बातचीत के दौरान मुकेश यादव ने कहा कि मेरा उद्देश्य बरेली से उदयीमान मुक्केबाजों को बेहतरीन मुक्केबाज बनाकर प्रदेश और देश के स्तर पर पहुंचाने का लक्ष्य है l
बिहार के खेल मंत्री से खेल पर वार्ता हुई
Submitted by Sharad Gupta on 9 August 2019 - 12:00amबिहार : आज बिहार सरकार मे खेल मंत्री माननीय प्रमोद कुमार जी को बरेली से प्रकाशित खेल जगत समाचारपत्र की प्रति भेट की साथ ही साथ खेल पर वार्ता कोई इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा विधानसभा बिहार में मुझे खेल किट प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही साथ बिहार में भी खेल जगत समाचार प्रकाशित करने को कहा मैं हृदय से माननीय खेल मंत्री श्री प्रमोद जी का आभार व्यक्त करता हूं।