रुद्रपुर में ऋषि स्पोर्ट्स अकेडमी एंड इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट के नेतृत्व में निःशुल्क कराटे का प्रशिक्षण ले रहे

रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला, रुद्रपुर में ऋषि स्पोर्ट्स अकेडमी एंड इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट के नेतृत्व में निःशुल्क कराटे का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों द्वारा विगत दिनों नानकमत्ता में शोभूकाई शितो रियू कराटे फेडरेशन इंडिया, उत्तराखंड यूनिट द्वारा आयोजित हुई द्वितीय शोभूकाई स्टेट कराटे प्रतियोगिता 2019 में पदक अर्जित करने पर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा.

उत्तर प्रदेश गोलबॉल टीम बड़ोदरा रवाना

बड़ोदरा में आयोजित इंडिया ब्लाइंड पेरा गेम्स प्रेरणा संस्था द्वारा 2 व 3 अगस्त को भव्य रूप में आयोजित की जा रही है
जिसमें उत्तर टीम भी प्रतिभाग करने उतर रही है ! बड़ोदरा में ताइक्वांडो, बास्केटबॉल , गोल बॉल आदि गेम आयोजित कराए जाएंगे!

द्वितीय चंदौली जिला योगासन प्रतियोगिता चंदौली में संपन्न हुई

 चंदौली जिला योगासन प्रतियोगिता संत अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा पड़ाव, चंदौली में संपन्न हुई  इस प्रतियोगिता में जिले के सैकड़ों  खिलाड़ियों ने योगासन अलग अलग  विधा  में  अपने  योग  कौशल   का प्रदर्शन किया। इंटरनेशनल चंद्रमौली चैरिटेबल ट्रस्ट की योगासन टीम  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा टीम  गंगा की योगासन टीम  ने द्वितीय  स्थान प्राप्त किया टीम गंगा  की रिया शर्मा ,और महिमा गुप्ता ने  इस प्रतियोगिता में तीन_ तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किया,(  योग एथलीट इवेंट , आर्टिस्टिक सोलो  और आर्टिस्टिक पेयर .।  प्रतियोगिता का उद्घाटन आचार्य शंकर बाबा जी ने किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि

जिला बॉक्सिंग संघ का अध्यक्ष व सचिव चुने गए

 चंदौली चकिया रोड अमोघपुर बॉक्सिंग कार्यालय पर चन्दौली जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा एवं चुनावी बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा तथा बॉक्सिंग युथ कमीशन चेयरमैन संजय गुप्ता ऑब्ज़र्वर के रुप में उपस्थित थे।

इस चुनावी प्रक्रिया में सर्वसम्मति से धर्मेन्द्र यादव को जिलाध्यक्ष,कुमार नन्दजी को जिलासचिव व कृष्णमोहन गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया ततपश्चात इन तीनो पदाधिकारियों ने सहसचिव-सिद्धार्थ कबीर,उपाध्यक्ष-राजीव सिंह,डॉ ऋतुराज श्रीवास्तव,इलियास अहमद को चुना गया।

बरसों से चल रही ताइक्वांडो क्लास

 पीलीभीत : पीलीभीत के गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में लियाकत अली के नेतृत्व में वर्षों से ताइक्वांडो क्लास चली आ रही है लेकिन दुर्भाग्य है l

उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया का  जिनके कारण हमारे पीलीभीत के खिलाड़ी बाहर नहीं खेल पा रहे हैं खिलाड़ी नहीं समझ पा रहा ऊपर की लड़ाई को बता दें उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के कई फाड़ हैं l

Pages