रुद्रपुर में ऋषि स्पोर्ट्स अकेडमी एंड इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट के नेतृत्व में निःशुल्क कराटे का प्रशिक्षण ले रहे
रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला, रुद्रपुर में ऋषि स्पोर्ट्स अकेडमी एंड इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट के नेतृत्व में निःशुल्क कराटे का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों द्वारा विगत दिनों नानकमत्ता में शोभूकाई शितो रियू कराटे फेडरेशन इंडिया, उत्तराखंड यूनिट द्वारा आयोजित हुई द्वितीय शोभूकाई स्टेट कराटे प्रतियोगिता 2019 में पदक अर्जित करने पर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा. के मैनेजर श्री शेखर सक्सेना व एशियन मार्शल आर्ट्स एंड इंडोर गेम्स वियतनाम, व तुर्कमेनिस्तान में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीट व कोच सेंसेई कृष्णा कुमार साना द्वारा सयुंक्त रूप से सभी पदक विजेताओ को पदक पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर ऋषि स्पोर्ट्स अकेडमी एंड इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल के प्रशिक्षक सेंसेई ऋषि पाल भारती ने जानकारी देते हुए बताया। कि उक्त प्रतियोगिता में लगभग 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एकेडमी के 36 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 15 स्वर्ण, 8 रजत व 7 कांस्य पदक के साथ कुल 30 पदक अर्जित किये। ओके जानकारी देते हुए ऋषि पाल ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों में कई निर्धन परिवार से आश्रित होने पर 20 खिलाड़ियों ने निशुल्क प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेखर सक्सेना ने कहा कि श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में ऋषि पाल भारती के नेतृत्व में वर्ष 2012 से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां पर प्रशिक्षण ले रहे कई खिलाड़ी जिले के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन करते आ रहे हैं जो कि सभी बधाई के पात्र हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र शर्मा, जिला कराटे एसोसिएशन उधम सिंह नगर के अध्यक्ष भूपेश चंद्र दुमका, श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा अध्यक्ष हरीश चंद्र, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गिरीश चंद्र पाठक, रमेश चंद्र लोनी, सचिन रहेजा, राहुल नेगी सहित सभी अभिभावकों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।