संदीप रसेल, बीरेंद्र, सुमित, भास्कर, आकृति, शिवानी और श्रेया फाइनल में

लखनऊ। सैयद अमान हुसैन, संदीप अधिकारी, रसेल जार्ज, बीरेंद्र सिंह, सुमित राठौर, भास्कर सिंह, आकृति त्रिपाठी, अनु राजपूत, कांति, शिवानी, और श्रेया भारद्वाज ने लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी द्वारा आयोजित लखनऊ जिला बाक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली।

बिहार में मैराथन की तैयारी जोरों पर

दरभंगा / बिहार इंटरनेशनल मैराथन के आयोजन की तैयारी व प्रचार-प्रसार के लिए मैराथन डायरेक्टर धावक रमण जी यादव के अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन लक्ष्मणपुर घोंघिया स्थित कार्यालय में किया गया। 

जिसमें बिहार इंटरनेशनल मैराथन को पुरे भारत में सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के साथ-साथ बिहार के सभी जिलों में बैनर-पोस्टर, पम्पलेट, व सभी जिला में कोर्डिनेटर नियुक्त करने को लेकर बातें हुई। 
 मैराथन धावक रमण जी यादव ने बताया कि मैराथन को लेकर लगभग सभी तैयारी कर ली गई है। रजिस्ट्रेशन सभी जिला में ऑनलाइन-ऑफलाइन आरंभ कर दिया गया है। 

सोनम सिरोही का हुआ भब्य स्वागत

मुरादाबाद /चीन से athalitic में ट्रिपल जम्प में स्वर्ण पदक वे लांग जम्प में रजत पदक जीत कर लौटी सोनम को पूरा स्पोर्ट्स जगत स्वागत को स्टेशन पहुँचे, खूब dhool की आवाज़ों पर डांस कर खुशी जाहिर की, खिलाड़ी अपने अपने मोटर बाइक के जलूस के रूप में स्टेडियम पहुचे ,स्पोर्ट्स अफसर खुद अपनी बाइक पर सोनम को स्टेडियम तक लाए, 
फिर DM मुरादाबाद ने अपने ऑफगिस मे स्वागत को बुलवाया और हाथ के हाथ 25000 का चेक सोनम को दिया।
सभो उन के कृतज्ञ हो गये
सोनम ने 13.25 मीटर की जम्प लगाई थी,

खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

ब्यूरो चीफ अरुण साहू 

 उत्तर प्रदेश :भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के 75 वे जन्मदिवस के अवसर पर अनेक खेल  प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ l

Pages