खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
ब्यूरो चीफ अरुण साहू
उत्तर प्रदेश :भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के 75 वे जन्मदिवस के अवसर पर अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ l
आयोजित मंडल स्तरीय लम्बीकूद प्रतियोगिता में प्रथम राजकुमार प्रतापगढ़ ,द्वितीय योगेश तिवारी अमेठी व तृतीय स्थान मुन्ना सुल्तानपुर ने हासिल किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के हाथों द्वारा विजेता खिलाड़ियो को पुरष्कृत किया गया,लम्बीकूद प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
इस मौके पर दीपक सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कम समय में प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव जी ने आई०टी० क्षेत्र में जो योगदान दिया है उसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है बिना कम्यूटर बिना मोबाईल मौजूदा समय में कोई भी काम कर पाना नामुमकिन है जब उन्होने कम्यूटर की बात की थी तब आज के मौजूदा देशभक्त व प्रगतिशील लोगो ने इसका भरपूर विरोध किया था। लेकिन देश के प्रति उनकी सोच 20 वीं सदी के लिए सकारात्मक सोच थी जिसे उनकी दृढ़ इच्छा नें दुनिया के सामने और देशो के मुकाबले हिन्दुस्तान में जो मुकाम बनाया है उसके लिए पूरे देश को आज उनका अहसानमन्द होना चाहिए।प्रथम राजकुमार प्रतापगढ़ को 2500 रु नगद ,द्वितीय योगेश तिवारी अमेठी को 1100रु नगद व मुन्ना सुल्तानपुर को 900रु नगद और सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।कमेंट्री की भूमिका असगर मास्टर व निर्णायक की भूमिका सुरेश व बड़ेलाल ने की।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक राधेश्याम,कुलवंत सिंह,दिनेश मौर्य, सत्यभान सिंह,रामलखन शुक्ल,समाजसेवी राजू पंडित,दद्दू जायसवाल,डॉ जीशान हुसेन,रामसजीवन यादव ,जयबहादुर यादव,रामभवन,डॉ रिपन,सुरेश बीडीसी,राहुल गुप्ता,रवि तिवारी,भरत सिंह,राजू ओझा,मो.असगर,बड़ेलाल,मुनव्वर, विजय निषाद,रमेश मौर्य आदि सैकड़ों की संख्या में लोग रहे मौजूद।