सहारा स्टेट ने बरकरार रखा जिला फुटबाॅल लीग का खिताब
Submitted by Sharad Gupta on 21 August 2019 - 10:52pmनाइट इलेवन चेस टूर्नामेंट
Submitted by Sharad Gupta on 21 August 2019 - 10:48pmसंगम की मेहनत क्रीड़ा भारती से मिला अपार सहयोग
Submitted by Ratan Gupta on 20 August 2019 - 9:16pmगाजियाबाद /साहिबाबाद कि एक छोटी सी कालोनी में रहने वाले संगम सिंह राजपुत ने लगातार 3साल से नैशनल टेबल टैनिस मे मेडल जीतकर एक इतिहास रचा है उनका सपना है कि ओल्मपिक में भारत के लिये गोल्ड मेडल लेकर आये ओर अपने देश अपने परिवार अपने गुरु का नाम रोशन करे इस छोटी सी उमर मे संगम ने बहुत सी कठनाइयो को झेलते हुवे student olympic 2019-20में जगह बनाई है ओर उनको अपने उपर पुरा विश्वास है कि वो जरुर जीत कर आयेंगे उनका कहना है कि जब तक रास्तो मे मुस्किलो के पहाड़ न हो तो सफ़लता को पाने में आनंद नहीं आता हैसंगम एक महनती खिलाड़ी है वह अपने खेल कि फ़ीस खुद छोटे बच्चों को टुशन पड़ा कर भरता है
इंटर स्कूल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 20 August 2019 - 8:33am लखनऊ : इंटर स्कूल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया ! जिसमें 14 साल के बच्चों ने भाग लिया जिसमें लखनऊ के कई स्कूल्स की टीमों ने भाग लिया जिसमें डीपीएस शहीद पथ की टीम (बालिका व बालक) वर्ग की टीम को हराकर दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको ने फाइनल में जगह बनाई है उधर बालक वर्ग की टीम को हराकर के जी-डी- गोयनका ने फाइनल में जगह बनाई !
उधर सीएमएस (बालक) वर्ग की टीम को हराकर जी डी गोयनका ने फाइनल में जगह बनाई !