भारत में हैण्डबॉल के विकास के लिए सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करेगा आईएचएफः आनन्देश्वर पाण्डेय
Submitted by Ratan Gupta on 4 July 2019 - 10:22amभारतीय बॉक्सिंग टीम का चयन करेंगे एसके छेत्री
Submitted by Ratan Gupta on 4 July 2019 - 10:04amमुरादाबाद / रूस में 7 से 21 सितंबर तक होने वाली सीनियर मैन विश्व बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए देश में तैयारियां शुरू हो गई हैं इसके लिए एन आई एस पटियाला मे शिविर संचालित किया जा रहा है भारतीय टीम के चयन के लिए चयनकर्ताओं को भी नामित कर लिया गया है शहर मुरादाबाद के बॉक्सिंग कोच जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के एस के छेत्री को भी शामिल किया गया है खेल जगत की वार्ता पर एस के छेत्री ने बताया कि 5 और 6 जुलाई को टीम का चयन किया जाएगा यह जानकारी इकबाल खान ने खेल जगत को दी उन्होंने बताया एस के क्षेत्र के चयन पर मुरादाबाद खिलाड़ियों में उत्साह की लहर।
इंडो नेपाल कराटे चैंपियनशिप मैं 40 चम्पारण की टीम का रहा जलवा
Submitted by Sharad Gupta on 27 June 2019 - 9:57pmबेतिया : आशी हारा कराटे फाउंडेशन के द्वारा भागलपुर के कहलगांव में शारदा पाठशाला के खेल मैदान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल आशी हारा कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ l
जिसमें 40 चम्पारण जिले के कराटे खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया यह चैंपियनशिप बिहार के खेल गांव में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता पहली बार हुई जिसमें भारत नेपाल आबू धाबी ईरान सहित कई देशों के खिलाड़ियों और शिक्षक शामिल हुए प्रतियोगिता में देश और विदेशों से करीब 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था l