यूपी के रविन्द्र मिक्स डबल्स में विजेता और पुरुष डबल्स में उपविजेता

प्रथम मास्टर आल इंडिया बैडमिंटन मेजर रैंकिंग टूर्नामेंट

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के रविन्द्र सिंह ने ऊटी  (तमिलनाडु) में गत एक से चार जुलाई तक बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रथम मास्टर आल इंडिया बैडमिंटन मेजर रैंकिंग टूर्नामेंट में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मिक्स डबल्स में स्वर्ण जीता वहीं रविन्द्र 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पुरुष डबल्स में यूपी के ही डीबी थापा के साथ उपविजेता रहे। 

मुरादाबाद खेल संघों के सचिवों ने अपने-अपने विचार रखे

मुरादाबाद/  मुरादाबाद नेता जी सुभाष चंद्र स्पोर्टस स्टेडियम(सोनकपुर)मैं मुरादाबाद खेल संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी खेल संघों के सचिवों ने अपने-अपने विचार रखे , मुख्यत: आज की बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई !
1-ज़िला खेल संघों को मज़बूत बनाना तथा खिलाडियों को उचित सुविधा उपलब्ध कराना!
2-ज़िला प्रोत्साहन सिमिति में सभी खेल संघों के सचिवों को मे के तौर पर सम्मिलित करना जिससे की खिलाडियों को अधिक से अधिक सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें !

कराटे एसोसिएशन पटना ने संपन्न किया कलर बेल्ट टेस्ट

 पटना/ कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार (KAB)के द्वारा बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन परिसर ,मंदिरी ,पटना में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में बच्चे खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया।
कराटे कलर बेल्ट टेस्ट के दौरान कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार ने सफल खिलाड़ियों को टेस्ट लेकर कराटे कलर बेल्ट दिया गया और सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रतिभाओ को एक मंच देना ही युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड का मुल उदेश्य- राजेश यादव

  दरभंगा /युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड व यादव सेना संगठन की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह-2019  का आयोजन त्रिमुहानी घाट स्थित पंचायत भवन कार्यालय के पास किया गया। 

जिसमें दसवीं तथा बारहवीं में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण 30 छात्र एवं छात्राओं को   समानित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के रूप में वरिष्ठ शिक्षक बैजनाथ यादव, अरूण कुमार निराला व  बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने सभी छात्र -छात्राओं को सम्मान पत्र,  मेडल तथा प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। 

सम्मानित होने वाले छात्र- छात्राऐं इस प्रकार है- 

11 वर्षों से चले आ रहे हॉकी समर कैंप जीआईसी मैदान में हुआ समापन

मुरादाबाद/ मुरादाबाद के जीआईसी मैदान पर 11 वर्षों से मुरादाबाद हॉकी एसोसिएशन के द्वारा समर कैंप का आयोजन होता आ रहा है इस वर्ष भी समर कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें मुरादाबाद के विभिन्न स्कूलों के कॉलेजों के लगभग 70 बच्चे निरंतर हॉकी ट्रेनिंग ले रहे थे समर कैंप के समापन पर विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलने के बाद मुरादाबाद हॉकी एसोसिएशन ने मैत्री मैच का आयोजन किया जिसमें एस बी आई सी के प्रधानाचार्य मुबारक अली ,अरविंद वर्मा, प्रदेश महामंत्री कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के गोपी किशन, जिला मंत्री कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ सिद्दीकी ,जोनल मंत्री कर्मचारी संघ मुरादाबाद

Pages