यूपी के रविन्द्र मिक्स डबल्स में विजेता और पुरुष डबल्स में उपविजेता
Submitted by Ratan Gupta on 5 July 2019 - 9:47pmप्रथम मास्टर आल इंडिया बैडमिंटन मेजर रैंकिंग टूर्नामेंट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रविन्द्र सिंह ने ऊटी (तमिलनाडु) में गत एक से चार जुलाई तक बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रथम मास्टर आल इंडिया बैडमिंटन मेजर रैंकिंग टूर्नामेंट में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मिक्स डबल्स में स्वर्ण जीता वहीं रविन्द्र 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पुरुष डबल्स में यूपी के ही डीबी थापा के साथ उपविजेता रहे।