केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में संपन्न 39वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

लखनऊ :  केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में संपन्न 39वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के अंतिम दिन पंजाब टीम ने 16 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रोंज सहित कुल 36 पदक जीतते हुए ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

इस चैंपियनशिप में पहले दो दिन उत्तर प्रदेश की टीम ने दबदबा बनाए रखा लेकिन अंतिम दिन पदक तालिका में पिछड़ने के चलते मेजबान टीम उपविजेता रही। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड, 18 सिल्वर और 28 ब्रोंज सहित कुल 60 पदक जीते।

जम्मू-कश्मीर की टीम 13 गोल्ड, सात सिल्वर और आठ ब्रोंज मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रही। 

आत्मरक्षा और मनचलों को धूल के लिए क्रीड़ा भारती ने शुरू किया तीन दिवसीय निःशुल्क सक्षम महिला निर्भय महिला शिविर

 13 जून 2019 से 15 जून 2019 तक

तीन दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का वत्स कराटे एकेडमी ब्रह्मपुरी, निकट परशुराम हलवाई में शुभारम्भ हुआ । इस शिविर में जापान कराटे डू सूतो रयू वत्स कराटे सेंटर व क्रीडा भारती के सक्षम महिला निर्भय महिला कार्यक्रम के तहत छात्राओं को किस प्रकार मनचलों का सामना करना है ये सिखाया जायेगा ।

दो जन्म तिथि बाली फुटबॉल खिलाड़ी

मुरादाबाद : बरेली फुटबॉल खिलाड़ी वर्षा रानी ने खेल के साथ ही नहीं बल्कि निगम मुरादाबाद जन्म पंजीकरण प्रणाली में की हेरा फेरी शाह उवैस नवाब के नाम पर जारी नगर निगम द्वारा प्रमाण पत्र जिसका पंजीकरण संख्या 11142014001255 को फर्जी तरीके से अपने नाम में परिवर्तित कराते हुए प्रयोग में किया गया l

मुरादाबाद में हुआ सूर्य नमस्कार

मुरादाबाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में खेल जगत समाचार एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय मुरादाबाद के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना की देखरेख में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें उप क्रीड़ा अधिकारी रंजीत राज ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए l

Pages