केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में संपन्न 39वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

लखनऊ :  केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में संपन्न 39वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के अंतिम दिन पंजाब टीम ने 16 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रोंज सहित कुल 36 पदक जीतते हुए ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

इस चैंपियनशिप में पहले दो दिन उत्तर प्रदेश की टीम ने दबदबा बनाए रखा लेकिन अंतिम दिन पदक तालिका में पिछड़ने के चलते मेजबान टीम उपविजेता रही। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड, 18 सिल्वर और 28 ब्रोंज सहित कुल 60 पदक जीते।

जम्मू-कश्मीर की टीम 13 गोल्ड, सात सिल्वर और आठ ब्रोंज मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रही। 

विजेताओं को मुख्य अतिथि डा.दिनेश शर्मा (उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) ने पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपील की कि वे खेल के माध्यम से पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करे। खेल जहां शरीर को स्वस्थ रखता है l

वहीं इसके माध्यम से आप अपनी जीविका भी चला सकते है। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जिम्मी आर.जगतियानी ने बताया कि 36वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप बहुत ही अच्छे माहौल में संपन्न हुई और इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी आगामी जुलाई-अगस्त में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधत्व करेंगे। 

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर डा.दिनेश शर्मा (उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) की उपस्थिति में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की 43वीं वर्षगांठ पर केक काटा गया और पिफर सभी प्रदेशों से आए हुए खिलाड़ियों ने अअपने-अपने राज्यों का नृत्य प्रस्तुत करके प्रतियोगिता के समापन को यादगार बना दिया। 

उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव श्री पीटर जगतियानी के अनुसार प्रतियोगिता को सफल बनाने में विभिन्न प्रदेश से आए रेफरी ज्यूरी के साथ अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी महेंद्र जायसवाल, आशीष पाण्डेय, आरपी सिंह, राजेश कुमार सिंह, मनोज वर्मा, कोमल जगतियानी ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। 

आज के परिणाम इस प्रकार हैंः-

जूनियर मेल (क्योरगी, अंडर-73 किग्रा):- स्वर्णः गगनदीप सिंह (पंजाब), रजतः आयुष बाजपेयी (उत्तर प्रदेश), कांस्यः आयुष (उत्तर प्रदेश)

जूनियर मेल (क्योरगी, 78 किग्रा से ज्यादा):-स्वर्णः शशांक सिंह (उत्तर प्रदेश), रजतः क्षितिज गर्ग (दिल्ली), कांस्यः चेतन हंस (पंजाब) और क्षितिज गुप्ता (उत्तर प्रदेश)

सीनियर मेल (क्योरगी, अंडर-80 किग्रा):-

स्वर्णः पीयूष मिश्रा (पंजाब), रजतः अनुज यादव (राजस्थान), कांस्यः जीशान अफरोज (उत्तर प्रदेश) और ब्रिलेयंट जी मैथ्यू (कर्नाटक)

जूनियर मेल (क्योरगी, अंडर-63 किग्रा):- 

स्वर्णः दीपक (दिल्ली), रजतः सुखराज सिंह (बंगाल), कांस्यः तौहिक (बंगाल) और अमित कश्यप (उत्तर प्रदेश)। 

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना