आत्मरक्षा और मनचलों को धूल के लिए क्रीड़ा भारती ने शुरू किया तीन दिवसीय निःशुल्क सक्षम महिला निर्भय महिला शिविर

13 जून 2019 से 15 जून 2019 तक
तीन दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का वत्स कराटे एकेडमी ब्रह्मपुरी, निकट परशुराम हलवाई में शुभारम्भ हुआ । इस शिविर में जापान कराटे डू सूतो रयू वत्स कराटे सेंटर व क्रीडा भारती के सक्षम महिला निर्भय महिला कार्यक्रम के तहत छात्राओं को किस प्रकार मनचलों का सामना करना है ये सिखाया जायेगा ।
शिविर के प्रशिक्षक कपिल देव ने बताया किस प्रकार लड़कियां मनचलों को जमीन पर पटक सकती हैं कैसे अपने हाथ को छुड़ाएं कैसे मनचलों पर वार करें इस तरह की बहुत सी तकनीकी बारीकियां छात्राओं को सिखाई जायेंगी ।
प्रशिक्षण शिविर में लगभग 45 बालिकाएं भाग लें रही हैं। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ क्रीडा भारती की मीडिया प्रभारी श्रीमती श्वेता मैनी जी ने किया उन्होंने बताया ऐसे प्रशिक्षण शिविर क्रीड़ा भारती समय समय ओर निःशुल्क लगाती रहती है ।
अतः महिलाये और बालिकाएं आत्मरक्षा हेतू प्रशिक्षण अवश्य लें । इस प्रशिक्षण के प्रमुख कपिल देव ने छात्राओं और महिलाओं से अपील की कि इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें अपनी आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण ले ।