पृथ्वी ने जीता सीसीबीडब्लू अंडर-20 रैपिड चेस टूर्नामेंट, हिम्मिका बेस्ट गर्ल

 

लखनऊ। शीर्ष वरीय पृथ्वी सिंह (अंडर-13 स्टेट चैंपियन, 1669) ने सीसीबीडब्लू (चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट) जूनियर रैपिड चेस चैंपियनशिप का खिताब टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के सहारे जीत लिया। 

ओलंपिक डे रन में खिलाड़ियों के साथ आम नागरिकों ने भी लिया हिस्सा भारत को खेलों की दुनिया में महाशक्ति बनाने का लिया संकल्प 

 

लखनऊ। खेलों को आगे बढ़ाने, देश व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ियों में खेल भावना की अलख जगाने के संकल्प के साथ आज मूव, लर्न एंड डिस्कवर की थीम के साथ ओलंपिक डे रन के आयोजन में सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों व संघ पदाधिकारियों को खेल के प्रति सजगता व खेल भावना की शपथ दिलाई गई।

श्याम सिंह यादव को यू पी स्टेट राइफल एसोसिएशन ने किया सम्मानित 

लखनऊ : यूपी  प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव के जौनपुर से सांसद चुने जाने के बाद पहली बार लखनऊ आगमन पर होटल बुद्धा रेसीडेंसी, कृष्णा नगर में यू पी स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा शनिवार रात आयोजित एक स्वागत समारोह में सम्मानित किया गया l 

 इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि  श्याम सिंह यादव की इस नयी जिम्मेदारी के चलते प्रदेश के खेल जगत को काफी फायदा होगा l

पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारत में देखने को मिला

पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हर्ष उल्लास के साथ में मनाया गया बता दे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है इसके पीछे कुछ वैदिक रहस्य पौराणिक रहस्य छुपे हुए हैं क्योंकि आज ही के दिन दक्षिणायन है और यह बड़ा दिन भी कहलाता है पुण्य काल का दिन होता है जिसकी वेदों और शास्त्रों में बहुत ही महिमा है इस दिन किया गया कोई भी कार्य लाखों गुना फल देता है बता दें यह भारतीय संस्कृति के अनुसार बड़ा दिन कहलाता है आज ही के दिन सूर्यदेव दक्षिण दिशा में प्रवेश करते हैं जिस कारण आज दक्षिणायन भी कहलाता है आज ही के दिन योग जो भारतीय संस्कृति का परचम पूरे

सईद आलम को नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फ़ेडरेशन के राज्य प्रतिनिधि बनाया गया

इन्दौर। मास्टर सईद आलम को नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फ़ेडरेशन के राज्य प्रतिनिधि बनाया गया नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के एल कलावत ने कल सईद आलम को नियुक्ति पत्र प्रदान किया!यहाँ उल्लेखनीय है l

कि मास्टर सईद आलम कराटे में ब्लैक बेल्ट सेवंथ डान के साथ नानबुडो किक बॉक्सिंग और कोशिकी में अंतरराष्ट्रीय रेफरी हैं।

Pages