सईद आलम को नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फ़ेडरेशन के राज्य प्रतिनिधि बनाया गया

इन्दौर। मास्टर सईद आलम को नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फ़ेडरेशन के राज्य प्रतिनिधि बनाया गया नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के एल कलावत ने कल सईद आलम को नियुक्ति पत्र प्रदान किया!यहाँ उल्लेखनीय है l
कि मास्टर सईद आलम कराटे में ब्लैक बेल्ट सेवंथ डान के साथ नानबुडो किक बॉक्सिंग और कोशिकी में अंतरराष्ट्रीय रेफरी हैं।
अब तक 23 राष्ट्रीय व 2 अंतराष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कार से संम्मानीत सईद आलम सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण पिछले32 वर्षों से बालिकाओ और महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं आज जिस तरह से आये दिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं, उसको देखते हुए हर लड़की को इसकी ट्रेनिंग लेनी चाहिए l
नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने देशभर में इस कला को नया आयाम देने के लिए पूरी मेहनत कर रहा है ! देशभर में सेफ्टी और सिक्योरिटी के प्रोग्राम का भी आयोजित करेंगे !