इंदौर
राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग ट्रेनिंग कैंप उना में
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2021 - 6:23amआरम्भ एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट की 25 वीं वर्षगांठ समारोह पर विचार गोष्ठी
Submitted by Ratan Gupta on 8 June 2021 - 8:36amसंवादाता इंदौर। आरम्भ एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट की 25 वीं वर्षगांठ समारोह के उपलक्ष्य में आज संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान आदरणीया प्राचार्या नंदिता शास्त्री ( पणिनि कन्या महाविद्यालय, वाराणसी ) द्वारा भारत की वीरांगनाओं की गाथा समस्त मार्शल आर्ट के प्रशिक्षक,प्रशिक्षु,शिक्षक व अभिभावकों को सुनने,जानने व समझने का अवसर प्राप्त हुआ, महोदया ने बताया कि भारत की वीरांगनाओं ने उस वक्त जब संसाधनों की बहुत कमी थी उस समय भी अपने शौर्य प्रदर्शन से सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि समाज को भी संरक्षण प्रदान किया,हम सभी आरम्भ एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एवं मिशन शक्तिसेना के प्रशिक्षु प्रशिक्षक एवं पदाधिकारीगण प्राचार्या
सईद आलम को नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फ़ेडरेशन के राज्य प्रतिनिधि बनाया गया
Submitted by Sharad Gupta on 20 June 2019 - 10:03amइन्दौर। मास्टर सईद आलम को नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फ़ेडरेशन के राज्य प्रतिनिधि बनाया गया नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के एल कलावत ने कल सईद आलम को नियुक्ति पत्र प्रदान किया!यहाँ उल्लेखनीय है l
कि मास्टर सईद आलम कराटे में ब्लैक बेल्ट सेवंथ डान के साथ नानबुडो किक बॉक्सिंग और कोशिकी में अंतरराष्ट्रीय रेफरी हैं।