इंदौर के सईद आलम हिमाचल में सम्मनित
Submitted by Ratan Gupta on 3 October 2021 - 6:39am

इन्दौर । इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स उना, हिमाचल प्रदेश में इन्दौर के मास्टर सईद आलम को वाको इंडिया के अध्यक्ष सन्तोष कुमार अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर डॉ संजय कुमार यादव , कार्तिक डाकुआ, अभिषेक जैन , डॉ सुरेश बाबू, पिनाकी चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश अमेच्योर किकबॉक्सिंग असोसिएशन द्वारा आयोजित वाको इंडिया नेशनल किकबॉक्सिंग ट्रेनिंग कैप उद्घाटन के उपरांत मास्टर सईद आलम को सम्मानित किया गया। कैम्प में देश के विभिन्न राज्यों के कोच शामिल हैं साथ ही थाईलैंड में आयोजित होने छटवीं इनडोर एशियन मार्शल आर्ट्स गेम्स के लिए द्वितीय चरण में किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।
राज्य:
स्थान: