ताइक्वांडो की फर्जी दुकानें बंद होंगी
दिल्ली /भारत में ताइक्वांडो खेल काफी संख्या में खिलाड़ी खेलते हैं ताइक्वांडो कोरिया का राष्ट्रीय खेल है देखा जाए तो यह प्राचीन कला भारत से ही निकलकर के विभिन्न देशों में अपने अपने राष्ट्रीय खेल के रूप में विकसित हुई आज अगर भारत में ताइक्वांडो की बात करें तो यहां पर ताइक्वांडो खेल को व्यापार से जोड़ दिया है खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है ताइक्वांडो से मिलते जुलते खेल जूडो,वुशु जैसे खेलों को भारत सरकार से ग्रांड मिलती है इन खेलों में खिलाड़ी अपना भविष्य तय करते हैं एशियाड ,ओलंपिक में जगह दी जाती है ताइक्वांडो को भी ओलंपिक से मान्यता थी आपसी खींचतान के कारण ताइक्वांडो संघ को ओलंपिक से भंग करना पड़ा।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया भंग
अनिल कुमार बॉबी से खेल जगत की वार्ता पर उन्होंने बताया ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया को भंग कर दिया गया है जिसका करण ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के नाम से कई लोग संस्था चला रहे हैं जिसमें जिम यार जगतयानी लखनऊ, हरीश कुमार,आर डी मग्लेश्कर व टी परवीन कुमार, आदि प्रमुख चेहरे हैं।
सुप्रीम कोर्ट से जीत कर आए प्रभात शर्मा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के नाम से संगठन चला रहे हैं इसलिए वर्तमान ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव प्रभात शर्मा ने इन सभी से छुटकारा पाने के लिए ताइक्वांडो इंडिया नाम के संगठन में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया को शामिल करना बताया जिससे सभी पुरानी दुकानें बंद हो जाए और प्रतिभावान खिलाड़ियों को नई दिशा मिल सके जिसके लिए वर्ल्ड ताइक्वांडो ने मान्यता देने का मन बना लिया है ओलंपिक संघ ने भी 5 सदस्य टीम गठित कर दी है।
भारत के सभी प्रदेशों में सचिव प्रभात शर्मा को भरपूर सहयोग देने का मन बना चुके हैं यह जानकारी उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने खेल जगत को दी।
ताइक्वांडो इंडिया के गठन होने से ताइक्वांडो खिलाड़ी निश्चित ही अपने देश का परचम ओलंपिक में लहराएंगे खिलाड़ियों को ठगी का शिकार नहीं होना पड़ेगा।