राउरकेला में पहली बार लूडो चैम्पियनशिप
राउरकेला राउरकेला शहर के अग्रणी समाजिक संस्था सुपर 20 के नेतृत्व में सिविल टाउन स्थित टि सी एस कोचिंग परिसर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में
सुपर 20 सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व सुन्दरगढ़ लूडो फैडरेशन के अध्यक्ष नितेश कुमार के नेतृत्व में प्रेस मिट किया गया ।
राउरकेला में पहली बार सुन्दरगढ़ जिला स्तरीय लूडो खेल आयोजित किया जाएगा । जिसमें उडिशा लूडो फैडरेशन एवं ओरीजीनल पावर क्लब के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष निरंजन वर्मा, प्रियंका सिंह,
सुन्दरगढ़ लूडो फैडरेशन की सचिव आरती शर्मा, उपाध्यक्ष व हैपी मोमेंट के राजेन्द्र पंडा, सह सचिव सोम्यरंजन साहू एवं महेन्द्र कुम्हार , सलाहकार आशुतोष बारीक सुपर 20 संस्था के प्रमुख व समाजसेवी नितेश कुमार संग टि सी एस कोचिंग के निदेशक सोम्यरंजन साहू एवं महेन्द्र कुम्हार संग रीचा शुक्ला, सिद्धार्थ, मोनालिसा,शेखर, सुब्रत ,लालू संग अन्य ने योगदान दिया ।
लूडो खेल तिन वर्ग में खेला जाएगा प्रथम वर्ग में पांच वर्ष से लेकर पन्द्रह वर्ष तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता होगी जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार , द्वितीय वर्ग के बालक वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय एवं बालिका वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किए जाएंगे ।
कार्यक्रम में सुन्दरगढ़ लूडो फैडरेशन के अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि प्राचीन वर्षों से लूडो हम सभी का लोकप्रिय खेल रहा है जिसे बहुत ही आसानी से खेला जा सकता है अन्य खेल क्रिकेट एवं हाकी जैसे ही लूडो जैसे खेलों का महत्व है । जिस प्रकार कलम और तलवार का अपना महत्व है उसी प्रकार लूडो जैसे खेलों का भी अपना महत्व है । आने वाले अक्टूबर 13 तारीख रविवार राउरकेला के भंज भवन परिसर में जिला स्तरीय लूडो खेल आयोजित किया जाएगा जिसमें तिन अलग अलग वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।