अविजय चेस अकादमी में खेली गयी 14 वीं अविजय खुली शतरंज प्रतियोगिता

अविजय चेस अकादमी में खेली गयी 14 वीं अविजय खुली शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम  चक्र में पहले बोर्ड पर आरिफ अली ने पवन बाथम को पराजित कर 4.5 अंको के साथ ओपन वर्ग में विजेता बने l  

पवन बाथम, वामसी कृष्णा और पृथ्वी सिंह सभी ने 4-4 अंक बनाये परन्तु टाई ब्रेक में क्रमशः दुसरे से चौथा स्थान प्राप्त किया l अमन 3.5 अंको के साथ पांचवें स्थान पर रहे l 

अंडर 16 आयु वर्ग में जैपुरिया स्कूल के आर्यन सिंह 3 अंक प्रथम, लामर्ट गर्ल्स की सिमरन साधवानी २ अंको सहित द्वितीय और सेंट फ्रांसिस के अक्शिन श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे l 

जनता इंटर कालेज की कबड्डी टीम बनी विजेता

 खेल संस्था क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन संजय सरस्वती विद्या मंदिर में किया जा रहा है।जिसमें जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ आदित्य आर्या ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया।मुख्य अतिथि डॉ आदित्य आर्य ने खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।

क्रीड़ा भारती के तत्वावधान मे दो दिवसीय खेलकूद प्रारम्भ

 खेल संस्था क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन संजय सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया।पहले दिन शतरंज की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया।

जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ खेल शिक्षक और जनता इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य गंगाराम प्रेमी,विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र मिश्रा और क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक ईसपाल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित "स्पोर्ट्स गौरव अवार्ड 2019"

घण्टाघर स्थित हनुमान मंदिर पर देश के कोने कोने से चयनित 30 खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित "स्पोर्ट्स गौरव अवार्ड 2019" में मुख्य अतिथि सरदार एस पी सिंह, नीरज गोयल, सिकन्दर यादव, रवि कुमार गर्ग, चौ. मंगल सिंह, डॉ. नीलम शर्मा, लोकेश मावी, शिहान पंकज कुमार साहनी, ग्रैंड मास्टर रंजीत साहा, व प्रेम चंद गुप्ता। ने सभी सदस्यों को खेल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया।
मंच का संचालन श्री राम यादव जी ने किया।

पांचवी जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता: शमून, अनुज, जैद, हर्ष और पारस जीत के साथ अगले दौर में 

लखनऊ। शमून मुर्तजा ने पांचवी जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में अपने दमदार मुक्कों से अंश शर्मा को हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई।

चौक स्टेडियम में शुक्रवार से चौक बाक्सिंग क्लब के तत्वावधान में शुरू इस प्रतियोगिता में करीब 100 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। 

पहले दिन अनुज गौतम, जैद खान, शाश्वत, हर्ष और पारस यादव ने भी जीत दर्ज की। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वाडो खिलाड़ी व यूपी हैण्डबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सैयद रफत ने किया।

Pages