क्रीड़ा भारती,काशी प्रान्त की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक

क्रीड़ा भारती,काशी प्रान्त की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक व अभिनन्दन समारोह का आयोजन संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुई।

सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर सभी माननीय सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पण किया गया तत्पश्चात खेल खिलाड़ी खेल गीत का सामूहिक गान हुआ। नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत व अभिनन्दन हुआ। 
प्रान्त के नव अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में बताया कि काशी प्रान्त क्रीड़ा भारती की नई कार्यकारिणी ऊर्जावान व अपने क्षेत्र के अनुभवी खिलाड़ियों से भरी हुई है।

राष्ट्रीय जूनियर एवं मास्टर्स पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन

 जमशेदपुर / झारखंड : इंडियन पॉवरलिफ्टिंग फेडरेशन के तत्त्वावधान में दिनांक 31मार्च से 5 अप्रैल,2019 तक जमशेदपुर(झारखंड) में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर एवं मास्टर्स पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में राजकीय इण्टर कॉलेज,बरेली में कक्षा 12 के 17 वर्षीय छात्र मनीष कुमार ने 120 प्लस किलोग्राम वर्ग(unequipd) में 200 किलो0 की बैठक, 120 किलो0 की बेंच प्रेस और 227.5 किलो0 की डेड लिफ्ट लगाते हुए l

वाराणसी के गंगा घाट पर युवाओं ने सफाई अभियान चलाया

वाराणसी : वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर वाराणसी योग एसोसिएशन व विंग भागीरथ के सौजन्य से काशी में राजघाट पर मां गंगा की साफ सफाई की गई साथ ही गंगा किनारे योग आसन का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस साफ सफाई अभियान में  व स्वास्थ्य परीक्षण में आसपास के कई सामाजिक लोगों ने भाग लिया जिनमें प्रमुख रहे ब्रह्मर्षि शंकर बाबा ब्रह्मचारी डॉक्टर एस एन शुक्ला , शिव प्रकाश गुप्ता , डॉ घनश्याम पांडे, लक्ष्मी नारायण  उपस्थित रहे। इस सफाई अभियान का यह उद्देश्य थ कि  बेहतर स्वास्थ्य हेतु बेहतर सफाई जरूरी है क्योंकि जहां सफाई है वहीं स्वास्थ्य है। मां गंग

आगामी 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक लाख युवा करेंगे सूर्य नमस्कार

 

 बरेली / उत्तर प्रदेश :  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष में बरेली के एक लाख युवाओं को सूर्य नमस्कार कराने को लेकर योग वैलनेस सेंटर प्रेम नगर बरेली में बैठक हुई l जिसमें बरेली के विभिन्न योगाचार्य व योग संगठन शामिल हुए l

जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर गरिमा सिंह ने की बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई l जिसमें एक लाख युवाओं के साथ समाज के वरिष्ठ जनों को भी सूर्य नमस्कार से लाभान्वित किया जाएगा जो 15 अप्रैल से 15 मई तक जो विभिन्न स्कूलों कॉलेजों पार्क के माध्यम से सूर्य नमस्कार का अभियान संपन्न होगा l 

Pages