सफाई अभियान

आज काशी में राजघाट पर मां गंगा की साफ-सफाई अपने योगासन के खिलाड़ियों के साथ मिलकर किया गया इस सफाई अभियान से एक बात जो समझ आती है वह यह है कि जब तक हर भारतीय इस विषय में नहीं सोचेगा तब तक मां गंगा स्वच्छ साफ ,निर्मल नहीं हो सकती है l

क्योंकि उनमें जो भी प्रदूषण है उसके जिम्मेदार हम सब खुद हैं इसलिए हम सब को उनकी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और ऐसा कोई भी पदार्थ जो मां गंगा को दूषित और प्रदूषित करता हो हमें उन में प्रवाहित नहीं करना है l

20वीं पुरुष व महिला इंटरजोन हैण्डबॉल चैंपियनशिप

 यूपी महिला टीम ने जीता कांस्य पदक

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश की महिला हैण्डबॉल टीम ने गत 9 से 12 अप्रैल तक संगरूर (पंजाब) में हुई 20वीं पुरुष व महिला इंटरजोन हैण्डबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। यूपी महिला टीम इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रही। 

आईजीसीएलः चिलचिलाती धूप के बीच ग्रामीण क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों का दिखा धमाल

एसिड अटैक विक्टिम ने किया उद्घाटन, लेडीज बाइकर्स ग्रुप फ्लाइंग राइडर्स भी रहा मौजूद

लखनऊ  : चिलचिलाती धूप के बीच दर्शकों व क्रिकेट के दीवानों से भरे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) के उद्घाटन समारोह में लीग के थीम सांग बल्ला घुमाएंगे किस्मत बनाएंगे की धूम रही।

एक नए कलेवर में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की छह टीमों के बीच इस बार हो रहे आईजीसीएल के मुकाबलों का उद्घाटन भी आज नई पहल के तहत हुआ।

आईजीसीएलः चिलचिलाती धूप के बीच ग्रामीण क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों का दिखा धमाल

एसिड अटैक विक्टिम ने किया उद्घाटन, लेडीज बाइकर्स ग्रुप फ्लाइंग राइडर्स भी रहा मौजूद

लखनऊ  : चिलचिलाती धूप के बीच दर्शकों व क्रिकेट के दीवानों से भरे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) के उद्घाटन समारोह में लीग के थीम सांग बल्ला घुमाएंगे किस्मत बनाएंगे की धूम रही।

एक नए कलेवर में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की छह टीमों के बीच इस बार हो रहे आईजीसीएल के मुकाबलों का उद्घाटन भी आज नई पहल के तहत हुआ।

गुरचरन कौर साहनी मेमोरियल क्रिकेटः अखिल इंफ्रा ने यूपी टिम्बर को दी मात

लखनऊ मैन ऑफ द मैच अंशुल कपूर (नाबाद 74) के अर्धशतक से अखिल इंफ्रा क्लब ने द्वितीय गुरचरन कौर साहनी मेमोरियल सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी टिम्बर को छह विकेट से हराया। एलडीए स्टेडियम पर यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपराज निगम (36), आतिफ साजिद (38) और विश्वजीत मिश्रा (30) की पारियों से 39.3 ओवर में 189 रन बनाए। 

Pages