सफाई अभियान
Submitted by Sharad Gupta on 14 April 2019 - 12:11pmआज काशी में राजघाट पर मां गंगा की साफ-सफाई अपने योगासन के खिलाड़ियों के साथ मिलकर किया गया इस सफाई अभियान से एक बात जो समझ आती है वह यह है कि जब तक हर भारतीय इस विषय में नहीं सोचेगा तब तक मां गंगा स्वच्छ साफ ,निर्मल नहीं हो सकती है l
क्योंकि उनमें जो भी प्रदूषण है उसके जिम्मेदार हम सब खुद हैं इसलिए हम सब को उनकी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और ऐसा कोई भी पदार्थ जो मां गंगा को दूषित और प्रदूषित करता हो हमें उन में प्रवाहित नहीं करना है l