इन्दौर पब्लिक स्कूल की ओशिन को कोरिया से ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट

 इंदौर।ओशिन आलम ने कोरिया , कुक्कीवोन से ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट फस्ट डान की सफलता हासिल की।                              दुनिया में ताइक्वांडो के हर खिलाड़ी का सपना होता है कि ताइक्वांडो के वर्ल्ड हेड क्वार्टर कुक्कीवोन, कोरिया से ब्लैक बेल्ट पाना, ओशिन ने यह सपना पुरा कर शहर ही नहीं प्रदेश का नाम को गौरान्वित किया है। इन्दौर पब्लिक स्कूल की ओशिन पिछले वर्ष थाईलैंड में आयोजित ताईक्वानडो  चैंपियनशिप में अपने आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर देश का मान बढ़ा चुकी है । ओशिन की इस सफलता पर इन्दौर पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष श्री अचल चौधरी , प्राचार्या एवं समस्त स्

खेल जगत के साप्ताहिक होने पर बैठक

 बरेली :बरेली से प्रकाशित पिछले 3 वर्षों में खेल जगत समाचार मासिक रूप से प्रकाशित हो रहा था जिसमें बहुत सारे खेल समाचार समय से पाठकों को नहीं मिल पा रहे थे जिसको ध्यान में रखते हुए खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड का पहला पेपर खेल जगत समाचार को साप्ताहिक रूप से प्रकाशित करने का प्रयास किया जो आज सफल होते हुए सरकार से अनुमति मिलते ही 6 अप्रैल से निरंतर सप्ताहिक रूप से प्रकाशित होगा खेल जगत समाचार के सप्ताहिक होने पर आज खेल जगत कार्यालय गंगापुर बरेली में डायरेक्टर अनिल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें पीलीभीत प्रभारी आबिद अली, शाहजहाँपुर प्रभारी म

गौतमबुद्धनगर तीन स्वर्ण पदक जीतकर सबसे आगे

गौतमबुद्धनगर तीन स्वर्ण पदक जीतकर सबसे आगे

लखनऊ। गौतमबुद्धनगर के कराटे खिलाड़ियों ने प्रदेशीय कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर बालक व बालिका कराटे प्रतियोगिता में पहले दिन तीन स्वर्ण, दो रजत के साथ बढ़त बना ली। 

पृथ्वी और सिमरन ने जीती जिला अंडर-13 शतरंज चैंपियनशिप

 

लखनऊ। स्टडी हॉल के पृथ्वी सिंह और सिमरन साधवानी ने 14वीं जिला लखनऊ अंडर-13 शतरंज चैंपियनशिप में बालक व बालिका वर्ग के खिताब जीत लिए। कैपिटल हाल में आयोजित इस चैंपियनशिप में बालक वर्ग में पृथ्वी सिंह सर्वाधिक साढ़े तीन अंक के साथ शीर्ष पर रहे। 

वहीं एक्सीलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना, सीएमएस गोमतीनगर के सयंम श्रीवास्तव, एक्सीलिया स्कूल के दिव्यांश पाण्डेय और सेंट जॉन बास्को कॉलेज के मीतांश दीक्षित के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते मेधांश दूसरे, सयंम तीसरे, दिव्यांश पाण्डेय चौथे औैर मीतांश पांचवें स्थान पर रहे। 

Pages