इन्दौर पब्लिक स्कूल की ओशिन को कोरिया से ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट
Submitted by Sharad Gupta on 31 March 2019 - 7:42pmइंदौर।ओशिन आलम ने कोरिया , कुक्कीवोन से ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट फस्ट डान की सफलता हासिल की। दुनिया में ताइक्वांडो के हर खिलाड़ी का सपना होता है कि ताइक्वांडो के वर्ल्ड हेड क्वार्टर कुक्कीवोन, कोरिया से ब्लैक बेल्ट पाना, ओशिन ने यह सपना पुरा कर शहर ही नहीं प्रदेश का नाम को गौरान्वित किया है। इन्दौर पब्लिक स्कूल की ओशिन पिछले वर्ष थाईलैंड में आयोजित ताईक्वानडो चैंपियनशिप में अपने आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर देश का मान बढ़ा चुकी है । ओशिन की इस सफलता पर इन्दौर पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष श्री अचल चौधरी , प्राचार्या एवं समस्त स्