16 वीं सीनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप होना निर्धारित

लखनऊ :एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन आफ इण्डिया द्वारा निर्धारित 16 वी.सीनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप (महिला एवं पुरुष) दिनांक 27 से 31 मार्च 2019 को के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित हो रही है जिसमे देश के विभिन्न 24 प्रदेशो के लगभग 500 ख़िलाड़ी व खेल अधिकारी हिस्सा ले रहे है, यह भी अवगत कराना है की पिछले कई वर्षो से साफ्ट टेनिस खेल में उत्कृष्ट उपलब्धिया लेने वाले खिलाडियों को प्रत्येक वर्ष राज्य के सर्वोच्य खेल सम्मान लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार तथा प्रोत्साहन राशि से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम

ग्रेपलिंग एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न

 उत्तर प्रदेश : ग्रेपलिन्ग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की वार्षिक बैठक एवं ओलम्पिक काउंसिल आफ एशिया में नवनियुक्त सदस्य आनन्देश्वर पाण्डेय का सम्मान कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हूई जिसमें भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) के कोषाध्यक्ष और ओलम्पिक काउंसिल आफ एशिया (OCA) के नवनियुक्त सदस्य  आनन्देश्वर पाण्डेय एवं उo प्रo ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़ व उत्तर प्रदेश ग्रेप्लिंग संघ के मा.अध्यक्ष विकास त्रिवेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही । बैठक के उपरान्त श्री आनन्देश्वर पाण्डेय जी का सम्मान उo प्रo ग्रेप्लिंग संघ के महासचिव लक्ष्मण अवार्डी रविकान्त मिश्रा व उपाध्यक्ष एम एल साहू ने कर

आल इंडिया एफसीआई इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट 25 मार्च से 

लखनऊ। फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में आल इंडिया एफसीआई इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 25 से 29 मार्च तक किया जाएगा। 

एफसीआई क्षेत्रीय खेल प्रोत्साहन समिति के सचिव आशीष विंस्टन जैदी के अनुसार महाप्रबंधक यूपी गिरीश कुमार के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें-एफसीआई मुख्यालय, नार्थ जोन, ईस्ट जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन और नार्थ ईस्ट जोन की टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में कई रणजी खिलाड़ी शामिल है। टी-20 फार्मेट पर आधारित इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। 

एमिटी कप कराटे प्रतियोगिता से लखनऊ कराटे टीम चयनित

लखनऊ। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में होने वाली प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की कराटे टीम का चयन रविवार को हुई एमिटी कप कराटे प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया।

कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह के अनुसार लखनऊ की टीम लखनऊ में आगामी 30  मार्च से एक अप्रैल तक होने वाली प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेगी। आज हुई प्रतियोगिता में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के एडमिन डायरेक्टर श्री वागेश ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह, रवि चौरसिया, संतोष कुमार, कृष्णा अवतार, अशोक पाल, नवनीत कुमार व शैलेन्द्र कुमार भी मौजूद थे। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs चेन्नई सुपर किंग || RCB vs CSK

 बरेली : आज से आईपीएल  के 12 वे सीजन का आयोजन  हो रहा है  आज का मैच आर.सी . वी  Vs  चेन्नई सुपर किंग के बीच शाम  8:00 बजे  से  शुरू होगा l 

Pages