आगामी 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक लाख युवा करेंगे सूर्य नमस्कार

 

 बरेली / उत्तर प्रदेश :  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष में बरेली के एक लाख युवाओं को सूर्य नमस्कार कराने को लेकर योग वैलनेस सेंटर प्रेम नगर बरेली में बैठक हुई l जिसमें बरेली के विभिन्न योगाचार्य व योग संगठन शामिल हुए l

जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर गरिमा सिंह ने की बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई l जिसमें एक लाख युवाओं के साथ समाज के वरिष्ठ जनों को भी सूर्य नमस्कार से लाभान्वित किया जाएगा जो 15 अप्रैल से 15 मई तक जो विभिन्न स्कूलों कॉलेजों पार्क के माध्यम से सूर्य नमस्कार का अभियान संपन्न होगा l 

सान्वी अग्रवाल बनीं सबसे युवा फिडे रेटेड खिलाड़ी

लखनऊ। ब्लैक एंड व्हाइट चेस क्लब की ट्रेनी आठ वर्षीय सान्वी अग्रवाल लखनऊ की सबसे कम उम्र की रेटेड बालिका शतरंज खिलाड़ी बन गई है। यह जानकारी आल इंडिया चेस फेडरेशन की वेबसाइट पर भी अपडेट की गई है। हालांकि सान्वी पिछले साल दो बार रेटेड खिलाड़ी (जयपुर में चेस ओपन और रांची में अंडर-9 शतरंज चैंपियनशिप) बनने के नजदीक पहुंच गई थी लेकिन उसे अंतिम राउंड में हार का सामना करा पड़ा। 

रांची में तीसरे योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन कप संपन्न

 रांची : रांची में संपन्न तीसरे योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन कप दिनांक 27 से 30 मार्च तक कप में वाराणसी की सरिता सिंह जी ने 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में उत्तर प्रदेश की योगासन टीम का प्रतिनिधित्व किया और इस प्रतियोगिता में आपने चौथा स्थान प्राप्त किया आप की इस उपलब्धि की उपलक्ष में आप के काशी आगमन पर वाराणसी योग एसोसिएशन के चेयरमैन राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक विजेता  राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम  सेनानी माननीय श्री तिलक राज कपूर जी व राष्ट्रीय योगासन रेफरी सुरभि सिंह यादव ने माल्यार्पण व टी-शर्ट भेंट कर  सम्मानित किया।। वाराणसी योग एसोसिएशन ने योग खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामन

मेजबान लखनऊ 15 स्वर्ण पदक के साथ बना ओवरआल चैंपियन

प्रदेशीय कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर बालक व बालिका कराटे प्रतियोगिता  

लखनऊ। मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने प्रदेशीय कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर बालक व बालिका कराटे प्रतियोगिता में सर्वाधिक 15 स्वर्ण सहित कुल 37 पदक जीतते हुए टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। 

जानकीपुरम स्थित राक गार्डन कराटे अकादमी में संपन्न इस प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ियों ने अंतिम दिन नौ स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले। 

Pages