मेजबान लखनऊ 15 स्वर्ण पदक के साथ बना ओवरआल चैंपियन

प्रदेशीय कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर बालक व बालिका कराटे प्रतियोगिता  

लखनऊ। मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने प्रदेशीय कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर बालक व बालिका कराटे प्रतियोगिता में सर्वाधिक 15 स्वर्ण सहित कुल 37 पदक जीतते हुए टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। 

जानकीपुरम स्थित राक गार्डन कराटे अकादमी में संपन्न इस प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ियों ने अंतिम दिन नौ स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले। 

मेजबान ने इस प्रतियोगिता में कुल 15 स्वर्ण, 13 रजत व 9 कांस्य पदक जीते। लखनऊ के अंकित चौरसिया ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए आज कुल दो स्वर्ण पदक सीनियर पुरुष कुमिते (60 किग्रा से कम)  और अंडर-21 बालक कुमिते (60 किग्रा से कम) में जीते। 

प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर की टीम अंतिम दिन 11 स्वर्ण, 12 रजत और 12 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही। आगरा की टीम आठ स्वर्ण, एक रजत और आठ कांस्य पदक सहित तीसरे स्थान पर रहीं। 

प्रतियोगिता के समापन  व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आरपी सिंह (खेल निदेशक, यूपी) और विशिष्ट अतिथि सैयद रफत (उपाध्यक्ष, यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए। समारोह की अध्यक्षता  आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) ने की। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने यूपी जूनियर कराटे टीम को किट प्रदान की जो पहली बार यूपी में किसी कराटे टीम को मिली है। उन्होंने कहा कि अब खेल विभाग के स्टेडियमों में कराटे के कैंप के लिए कोच भी नियुक्त किए जाएंगे। 

अंतिम दिन के पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैंः-

सीनियर पुरुष काताः-

स्वर्णः विवेक सिंह (लखनऊ), रजतः अंकित चौरसिया (लखनऊ)। 

सीनियर महिला कुमिते (55 किग्रा से कम):-

स्वर्णः प्राची वर्मा (लखनऊ)।

सीनियर पुरुष कुमिते (84 किग्रा से ज्यादा):-

स्वर्णः शुभम बलोनी (लखनऊ),रजतः रोशन कुमार (लखनऊ)।

जूनियर बालक टीम काता (14 से 17 साल):-स्वर्णः लखनऊ। 

सीनियर पुरूष टीम काताः-स्वर्णः लखनऊ।  

कैडेट बालक कुमिते (63 किग्रा से कम):-

स्वर्णः प्रतीक पाण्डेय (लखनऊ), रजतः विनीत कुमार (मथुरा)। 

अंडर-21 बालक (-75 किग्रा से कम):-

स्वर्णः नीलेश (लखनऊ), रजतः मानव (लखनऊ)। 

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना
राष्ट्रीय खेल में कायक क्रॉस और कैनो स्लालम प्रतियोगिता संपन्न
38वें राष्ट्रीय खेल रोइंग में उत्तर प्रदेश के पुनीत व आदिल की जोड़ी ने जीता रजत पदक
दिल्ली के स्टार लॉन बॉल खिलाड़ी नवनीत सिंह ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल में दिखाया दम
38 वें राष्ट्रीय खेल के बीच वॉलीबॉल में रोमांचक मुकाबले
38 वें राष्ट्रीय खेल में मुक्केबाज़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले संपन्न