एनसीआर की राज्य महिला हॉकी चैंपियनशिप में खिताबी हैट-ट्रिक

तृतीय राज्य सीनियर प्राइज मनी महिला हॉकी चैंपियनशिप

फाइनल में 3-1 की हार से लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल का सपना टूटा

  लखनऊ :बेहतर रणनीति और छोटे पासों के उम्दा प्रयोग के सहारे पिछली बार की चैंपियन एनसीआर प्रयागराज ने तृतीय राज्य सीनियर प्राइजमनी महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल को 3-1 से मात देेते हुए खिताब पर कब्जा बरकरार रखा। इससे पूर्व तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में एसएसबी ने एनई रेलवे को 1-0 से मात देते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

गाजियाबाद में देश के खिलाड़ियों को दिया जायेगा खेल अवार्ड

 गाजियाबाद :21 अप्रैल को घंटाघर स्थित हनुमान मन्दिर गाजियाबाद में देश के कोने कोने से चयनित खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट एंड सेल्फ डिफेन्स अकैडमी ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स गौरव अवार्ड 2019 में सम्मानित किया जायेगा।

जिला स्तरीय युवा सम्मेलन संपन्न

 सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ अरुण साहू--

बल्दीराय सुलतानपुरनेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार का राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सशक्त युवा - सुरक्षित लोकतंत्र विषय पर जिला युवा सम्मेलन एवं युवा मंडलो को खेल कूद सामग्री वितरण कार्यक्रम, अन्तर राष्ट्रीय महिला दिवस व युवा कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विजय कुमार होंगे बरेली के नए क्रीड़ा अधिकारी

बढ़ा चुके एथलेटिक्स में प्रदेश का मान 17 बार राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक  प्राप्त कर चुके हैं  विजय कुमार  यह जानकारी खेल जगत की हुई वार्ता पर उन्होंने दी

Pages