एनसीआर की राज्य महिला हॉकी चैंपियनशिप में खिताबी हैट-ट्रिक

तृतीय राज्य सीनियर प्राइज मनी महिला हॉकी चैंपियनशिप

फाइनल में 3-1 की हार से लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल का सपना टूटा

  लखनऊ :बेहतर रणनीति और छोटे पासों के उम्दा प्रयोग के सहारे पिछली बार की चैंपियन एनसीआर प्रयागराज ने तृतीय राज्य सीनियर प्राइजमनी महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल को 3-1 से मात देेते हुए खिताब पर कब्जा बरकरार रखा। इससे पूर्व तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में एसएसबी ने एनई रेलवे को 1-0 से मात देते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

 शांति फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में गोमतीनगर स्थित पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में संपन्न इस चैंपियनशिप में आज एनसीआर बनाम लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल के बीच खेले गए फाइनल में दोनो ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों ही टीमों ने छोटे-छोटे पासों का सहारा लिया लेकिन एनसीआर ने उम्दा रणनीति और प्लेयर टू प्लेयर मार्किंग के सहारे मैच में पूरे समय अपना दबदबा बनाए रखा। एनसीआर की जीत में बी.सरिता देवी ने दो गोल किए। इस मैच में खिताब बचाने को उतरी एनसीआर के सामने लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने पूरा जोर लगाया लेकिन पहले हॉफ में दोनों ही टीमों ने शुरू में गोल करने के कई मौके गंवाए। हालांकि एनसीआर ने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया और इसका फायदा उठाते हुए बी.सरिता देवी ने 14वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेन्स को भेदते हुए आगे बढ़ी और उनके शॉट को हास्टल की गोलकीपर देखती ही रह गयी। एनसीआर पहले हॉफ में 1-0 से आगे रही। दूसरे हॉफ में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल की खिलाड़ी के फाउल के चलते एनसीआर प्रयागराज को 32वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर दीक्षा तिवारी ने गोल दागते हुए टीम की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद स्पोर्ट्स हास्टल की खिलाड़ी कई बार एनसीआर के गोलपोस्ट तक पहुंच भी गयीे लेकिन सही शॉट नहीं खेल सकी। वहीं एनसीआर प्रयागराज से बी.सरिता देवी ने 44वें मिनट में शानदार मैदानी गोल दागकर टीम की बढ़त 3-0 कर दी। इसके बाद लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल की टीम ने दबाव से उबरने की कोशिश में कुछ शानदार मूव बनाए और टीम की स्टार मुमताज ने 51वें मिनट में गोल दागा लेकिन वह सिर्फ टीम की हार का अंतर कम कर सकी। अंत में एनसीआर ने 3-1 से मैच जीतते हुए चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा बरकरार रखा। 

एनसीआर ने इस तरह लगातार तीसरी बार खिताब जीता। वहीं लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल को फिर उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। एनसीआर इस चैंपियनशिप के 2016 व 2017 में आयोजित संस्करण में विजेता रही थी जबकि स्पोर्ट्स हास्टल पिछले संस्करण में उपविजेता रही थी। 

एसएसबी को तीसरा स्थान 

चैंपियनशिप में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में एसएसबी ने एनई रेलवे को 1-0 से मात दी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हॉफ में दोनो टीमों ने गोल करने की जद्दोजहद जारी रखी। इसमें सफलता एसएसबी को मिली जब रंजीता ने बाएं फ्लैक से आगे बढ़ते हुए प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए 51वें मिनट में शानदार मैदानी गोल दागा। फिर एनईआर ने बराबरी का गोल दागने के लिए पूरी कोशिश की लेकिन एसएसबी की खिलाड़ियों ने गेंद को अपने पास रखते हुए उन्हें मौका नहीं दिया। अंत में एसएसबी ने 1-0 से मैच जीतते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा जायसवाल (माननीय मंत्री, बेसिक शिक्षा, स्वतंत्र प्रभार) ने विजेता को एक लाख रूपए का नगद पुरस्कार (मिसेज शांती पाण्डेय की ओर से प्रायोजित) व विजेता ट्राफी व उपविजेता को 50 हजार रूपए का नगद पुरस्कार (भाजपा अवध प्रांत की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.श्वेता सिंह द्वारा प्रायोजित) व उपविजेता ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर तीसरे स्थान पर रहने वाली एसएसबी लखनऊ को भी 25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ।

समापन समारोह में सुनीता ऐरन (स्थानीय सम्पादक, हिन्दुस्तान टाइम्स), मनीष सिंह (अध्यक्ष, आल इंडिया विवेकानंद फाउंडेशन), मधु सुभाष, श्रीमती निशा सिंह (उपनिदेशक, एसकेडी) थे। अंत में शांति फाउंडेशन के चीफ ट्रस्टी तन्मय प्रदीप और आयोजन सचिव ललिता प्रदीप (अपर निदेशक, बेसिक शिक्षा) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

विशेष पुरस्कार में इस बार नवीन श्रेणी में विजेता  एनसीआर के कोच को 10 हजार, उपविजेता स्पोर्ट्स हास्टल के कोच को आठ हजार और तृतीय स्थान पर रही एसएसबी के कोच को पांच हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया। 

अन्य विशिष्ट श्रेणी (प्रत्येक को 5-5 हजार रूपए का नगद पुरस्कार) के विजेताओं प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिपः मुमताज खान (लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल), बेस्ट हॉफः कंचन (एनसीआर), बेस्ट डिफेंडर : शिवानी (लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल), बेस्ट फाररवर्डः पिंकी (एनसीआर), बेस्ट गोलकीपरः राम्या (एनईआर) को ड्रीम मैंगोज और सीडब्लई की ओर से अतिरिक्त पुरस्कार प्रदान किए गए।

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना