20वीं पुरुष व महिला इंटरजोन हैण्डबॉल चैंपियनशिप
यूपी महिला टीम ने जीता कांस्य पदक
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की महिला हैण्डबॉल टीम ने गत 9 से 12 अप्रैल तक संगरूर (पंजाब) में हुई 20वीं पुरुष व महिला इंटरजोन हैण्डबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। यूपी महिला टीम इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रही।
यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पांडेय ने बताया कि सेमीफाइनल में पंजाब की टीम ने यूपी को 14-11 से मात दी जिसके चलते उसे कांस्य पदक मिला। इससे पूर्व यूपी ने अपने पहले मैच में मणिपुर को 19-10 से हराया जबकि हरियाणा की टीम से यूपी को शिकस्त मिली। उन्होंने यूपी टीम को कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई भी दी।
यूपी टीम इस प्रकार हैंः-
मंजुला पाठक, एकता चौहान, आकांक्षा मिश्रा, पूजा पाल, आरती यादव, जाहन्वी यादव, हिना खातून, रीतू पाल, युक्ता राय, आफरीन आजाद, मोनी चौधरी, निक्की, दिव्यांशी शुक्ला, रेहाना बानो, पायल, सपना कश्यप, राधा। टीम कोचः मो.तौहीद।
विज्ञप्ति
20वीं पुरुष व महिला इंटरजोन हैण्डबॉल चैंपियनशिपः यूपी महिला टीम ने जीता कांस्य पदक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिला हैण्डबॉल टीम ने गत 9 से 12 अप्रैल तक संगरूर (पंजाब) में हुई 20वीं पुरुष व महिला इंटरजोन हैण्डबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। यूपी महिला टीम इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रही।
यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पांडेय ने बताया कि सेमीफाइनल में पंजाब की टीम ने यूपी को 14-11 से मात दी जिसके चलते उसे कांस्य पदक मिला। इससे पूर्व यूपी ने अपने पहले मैच में मणिपुर को 19-10 से हराया जबकि हरियाणा की टीम से यूपी को शिकस्त मिली। उन्होंने यूपी टीम को कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई भी दी।
यूपी टीम इस प्रकार हैंः-
मंजुला पाठक, एकता चौहान, आकांक्षा मिश्रा, पूजा पाल, आरती यादव, जाहन्वी यादव, हिना खातून, रीतू पाल, युक्ता राय, आफरीन आजाद, मोनी चौधरी, निक्की, दिव्यांशी शुक्ला, रेहाना बानो, पायल, सपना कश्यप, राधा। टीम कोचः मो.तौहीद।