सफाई अभियान
आज काशी में राजघाट पर मां गंगा की साफ-सफाई अपने योगासन के खिलाड़ियों के साथ मिलकर किया गया इस सफाई अभियान से एक बात जो समझ आती है वह यह है कि जब तक हर भारतीय इस विषय में नहीं सोचेगा तब तक मां गंगा स्वच्छ साफ ,निर्मल नहीं हो सकती है l
क्योंकि उनमें जो भी प्रदूषण है उसके जिम्मेदार हम सब खुद हैं इसलिए हम सब को उनकी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और ऐसा कोई भी पदार्थ जो मां गंगा को दूषित और प्रदूषित करता हो हमें उन में प्रवाहित नहीं करना है l
क्योंकि हमारे द्वारा प्रवाहित पूजन सामग्री में विभिन्न प्रकार के केमिकल मिले होते हैं जो जल में घुल जाने से कई तरह की बीमारियों के कारक बनते हैं आज वर्तमान में जल प्रदूषण से त्वचा संबंधी अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही है यहां तक की कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो रही है आप सभी से आग्रह है l
कि आप अपनी पूजन सामग्री को मां गंगा में प्रवाहित न करें उनको खेतों में डाल दे कूड़ा उठाने वाले को दे दे या जमीन में गढ़ा कर के उन्हें ढक दे पर गंगा में प्रवाहित ना करें। गंगा हमारी आस्था भक्ति और विश्वास का प्रतीक है। गंगा प्रदूषित होंगी दूषित होंगी तो हम स्वस्थ और निरोग नहीं रह पाएंगे l
क्योंकि हमारा गंगा से जीवन मरण का नाता है इसलिए मां गंगा को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने में आप सभी सहयोग करें l