आईजीसीएलः रंजीत और रिंकू ने गंगा के लड़इयां को दिलाई जीत
Submitted by Sharad Gupta on 14 April 2019 - 6:36pm
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रंजीत (51) की अर्धशतकीय पारी से गंगा के लड़इयां ने इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) में तीसरे दिन खेले गए मैच में रूहेलखंडी टाइगर को 83 रन से हराया। गौस मोहम्मद स्टेडियम, गोमतीनगर में खेलेे गए मैच में गंगा के लड़इयां के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम ने रंजीत (51 रन, 25 गेंद, 3 चौका, चार छक्के) और रिंकू (34 रन, तीन छक्के, दो चौका) की पारियों से निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। रूहेलखंडी टाइगर से अनुज और धीरज ने दो-दो विकेट चटकाए।