आईजीसीएलः रंजीत और रिंकू ने गंगा के लड़इयां को दिलाई जीत

 

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रंजीत (51) की अर्धशतकीय पारी से गंगा के लड़इयां ने इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) में तीसरे दिन खेले गए मैच में रूहेलखंडी टाइगर को 83 रन से हराया। गौस मोहम्मद स्टेडियम, गोमतीनगर में खेलेे गए मैच में गंगा के लड़इयां के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम ने रंजीत (51 रन, 25 गेंद, 3 चौका, चार छक्के) और रिंकू (34 रन, तीन छक्के, दो चौका) की पारियों से निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। रूहेलखंडी टाइगर से अनुज और धीरज ने दो-दो विकेट चटकाए। 

100000 युवा करेंगे सामूहिक सूर्य नमस्कार

100000 युवा करेंगे सामूहिक सूर्य नमस्कार यह आयोजन 14 अप्रैल से 16 जून तक  बरेली के एक लाख युवाओं के साथ खेल जगत समाचार द्वारा आयोजित होगा जो पूर्णता निशुल्क है l

काशी में राजघाट पर मां गंगा की साफ-सफाई अभियान

 काशी  : काशी में राजघाट पर मां गंगा की साफ-सफाई अपने योगासन के खिलाड़ियों के साथ मिलकर किया गया इस सफाई अभियान से एक बात जो समझ आती है l

वह यह है कि जब तक हर भारतीय इस विषय में नहीं सोचेगा तब तक मां गंगा स्वच्छ साफ ,निर्मल नहीं हो सकती है क्योंकि उनमें जो भी प्रदूषण है उसके जिम्मेदार हम सब खुद हैं इसलिए हम सब को उनकी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और ऐसा कोई भी पदार्थ जो मां गंगा को दूषित और प्रदूषित करता हो हमें उन में प्रवाहित नहीं करना है l

सफाई अभियान

आज काशी में राजघाट पर मां गंगा की साफ-सफाई अपने योगासन के खिलाड़ियों के साथ मिलकर किया गया इस सफाई अभियान से एक बात जो समझ आती है वह यह है कि जब तक हर भारतीय इस विषय में नहीं सोचेगा तब तक मां गंगा स्वच्छ साफ ,निर्मल नहीं हो सकती है l

क्योंकि उनमें जो भी प्रदूषण है उसके जिम्मेदार हम सब खुद हैं इसलिए हम सब को उनकी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और ऐसा कोई भी पदार्थ जो मां गंगा को दूषित और प्रदूषित करता हो हमें उन में प्रवाहित नहीं करना है l

20वीं पुरुष व महिला इंटरजोन हैण्डबॉल चैंपियनशिप

 यूपी महिला टीम ने जीता कांस्य पदक

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश की महिला हैण्डबॉल टीम ने गत 9 से 12 अप्रैल तक संगरूर (पंजाब) में हुई 20वीं पुरुष व महिला इंटरजोन हैण्डबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। यूपी महिला टीम इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रही। 

Pages