आरईपीएल क्रूसेडर्स बना गुरचरण कौर साहनी स्मारक सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

लखनऊ : मैन ऑफ द मैच कृतज्ञ सिंह (दो विकेट, 22 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने द्वितीय गुरचरण कौर साहनी स्मारक सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को चार विकेट से हराया। 

पवन सिंह चौहान को भारतीय ग्रेपलिंग संघ द्वारा ग्रेप्लिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया

लखनऊ सादर अवगत कराना है की एस आर ग्रुप आफ इंस्टीटयूसन के चेयरमैन पवन सिंह चौहान को भारतीय ग्रेपलिंग संघ द्वारा ग्रेप्लिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया   विगत 24 मार्च को लखनऊ को  पी एच डी चेम्बर आफ कामर्स में हूई ग्रेप्लिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश की वार्षिक बैठक में सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए पवन सिंह चौहान का नाम चुन कर संस्तुति हेतु भारतीय ग्रेप्लिंग संघ को प्रस्ताव भेजा था l

पहला इंटर स्कूल का उद्घाटन

 बरेली : पहला इंटर स्कूल का उद्घाटन आर एस ओ विजय कुमार द्वारा किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके मिश्रा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर विजय कुमार एवं मून रॉबिंसन डिस्टिक सेक्रेटरी फुटबॉल एसोसिएशन और के के पांडे अंतर्राष्ट्रीय रेफरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
इस प्रतियोगिता में पहले 3 मैच खेले गए जिसमें ---

यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के विराज सागर दास दोबारा बने अध्यक्ष, आनन्देश्वर पाण्डेय बने महासचिव

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन (यूपीओए) की रविवार को गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में हुई l वार्षिक सामान्य सभा की बैठक में अगले चार साल की कार्यकारिणी के हुए चुनावों में संस्था के चेयरमैन के पद पर विराज सागर दास को सर्वसम्मति से दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया।

इस बैठक में आनन्देश्वर पाण्डेय को एसोसिएशन के महासचिव के पद पर सर्वसम्मति से दोबारा निर्वाचित कर लिया गया।  इसका सभी सदस्यों ने हर्षध्वनि के साथ समर्थन से किया। चुनाव परिणामों की घोषणा चुनाव अधिकारी दीपक श्रीवास्तव (पूर्व जिला जज) ने की। 

राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता व साउथ एशियन जु-जित्सु प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने पर किया खिलाड़ियों को सम्मानित

दिनेशपुर, उधम सिंह नगर : आज दिनांक 28 अप्रैल 2019 को जिला जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर एवं चौहान जु-जित्सु अकैडमी, बुक्सौरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विगत दिनों चेन्नई के रामाचंद्र स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई l

राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता 2019 में बुक्सौरा ग्राम, दिनेशपुर के 11 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण पदक, 3 रजत, 7 कांस्य पदक व साउथ एशियन जु-जित्सु प्रतियोगिता 2019 में 5 स्वर्ण पदक अर्जित करने पर सम्मानित किया गया।

Pages