राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता व साउथ एशियन जु-जित्सु प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने पर किया खिलाड़ियों को सम्मानित

दिनेशपुर, उधम सिंह नगर : आज दिनांक 28 अप्रैल 2019 को जिला जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर एवं चौहान जु-जित्सु अकैडमी, बुक्सौरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विगत दिनों चेन्नई के रामाचंद्र स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई l

राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता 2019 में बुक्सौरा ग्राम, दिनेशपुर के 11 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण पदक, 3 रजत, 7 कांस्य पदक व साउथ एशियन जु-जित्सु प्रतियोगिता 2019 में 5 स्वर्ण पदक अर्जित करने पर सम्मानित किया गया।

समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संजीव कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथियों में कमलेश कुमार दुबे, अंबा प्रसाद गंगवार, अनिल मिश्रा, अखिलेश मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से बड़े हर्षोल्लास व गर्मजोशी के साथ सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर, बुके, प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र व पदक पहना कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव कुमार सिंह ने कहा कि ‘‘एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन में ही बसता है’’। इसका अर्थ है कि जीवन में आगे बढ़ने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए तंदुरुस्त शरीर में एक स्वस्थ मन का होना बहुंत ही जरूरी है। किसी भी महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उस पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए मानसिक और बौद्धिक स्वास्थ्य का होना बहुत आवश्यक है। खेल खेलना उच्च स्तर का आत्मविश्वास जगाता है तथा वह हमें अनुशासन सिखाता है, जो हमारे साथ जीवन भर रहता है। साथ ही चौहान जु-जित्सु अकैडमी के अध्यक्ष प्रेम चंद्र चौहान व मुख्य प्रशिक्षक कृष्णा कुमार साना को बधाई व आभार देते हुए बताया। कि आपके मार्गदर्शन व निर्देशन में सभी खिलाड़ी बिना संसाधनों के कड़ी मेहनत से राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु खेल उपकरण का सामग्री के लिए हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। साथ ही चौहान जु-जित्सु अकैडमी के अध्यक्ष प्रेम चंद्र चौहान ने बताया कि अकेडमी के 7 खिलाड़ियों का चयन जुलाई माह में मंगोलिया में आयोजित होने वाली साउथ एशियन जु-जित्सु प्रतियोगिता के लिए हुआ है जोकि बधाई के पात्र है।

इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र शर्मा, चौहान जु-जित्सु अकैडमी के महासचिव राकेश मौर्या, जिला जु-जित्सु एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, सचिव ऋषि पाल भारती, किशोर सिंह, भूतपूर्व प्रधान जगजीत सिंह, भुवन कुमार, रजत कुमार, विमलेश मिश्रा, अमित कुमार, मीना देवी, सावित्री देवी, तुलसी देवी, टीलेश्वरी देवी, कमल, सूरज, रश्मि, बीना, जय प्रकाश, अनिकेत सहित अनेको खेल प्रेमी लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

राज्य: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना