उधम सिंह नगर
काशीपुर जनपदीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 7 August 2023 - 10:11pmउधम सिंह नगर/ काशीपुर में वादो काई डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन सेंसई मनदीप कौर द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी (उत्तराखंड एथलीट सिलेक्शन कमेटी चेयरमैन) विशिष्ट अतिथि मुकेश यादव (राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, एशिया, वर्ल्ड चैंपियन) जगमोहन सिंह (वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, भांगड़ा किंग) कार्यक्रम संरक्षक बाबा सुभाग सिंह (लंदन वाले), कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर देवराज अरोरा द्वारा किया गया।
इस चैंपियनशिप में जसपुर,काशीपुर, रुद्रपुर,किच्छा,खटीमा से आए प्रशिक्षकों के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
दिल्ली में होगा अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो फ़ुटबॉल
Submitted by Ratan Gupta on 3 October 2022 - 9:41amउधम सिंह नगर/3 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर-लाल नेहरू और तेजस फ़ुटबॉल ग्राउंड में होने जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर जा 32 टीम प्रतिभाग करेंगी l
इस प्रतियोगिता में एमिनीटी पब्लिक स्कूल ने अपने कई प्रतिद्वंदियों को हराकर फ़ाइनल में जगह बनायी थी जिसका पहला मैच मणिपुर की टीम के साथ 3 अक्टूबर को खेला जाएगा l
टीम के कोच अमित वर्मा मैनेजर मयंक सांगरी और अमेनिटी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुभाष अरोड़ा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं एवं 3 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच के लिए शुभकामनायें देते हैं l फ़ुटबॉल के समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
श्री गुरु नानक एकेडमी नानकमत्ता के खेल मैदान का हुआ निरीक्षण
Submitted by Ratan Gupta on 27 June 2022 - 5:29amनानक्मता/ जून क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड( बीसीसीआई) की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के पदाधिकारियों और एकेडमी की निर्देशिका श्रीमति सुरेंद्र कौर द्वारा गुरु नानक एकेडमी नानकमत्ता के खेल मैदान का निरीक्षण किया गया । जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खेल मैदान को भविष्य में सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता हेतु उपयुक्त बताया।
जु–जित्सू पदक विजेताओं को किया सम्मानित
Submitted by Ratan Gupta on 19 June 2022 - 10:13pmरूद्रपुर, (उधम सिंह नगर)। विगत दिनों जेसीज पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम, रुद्रपुर में जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित हुई जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में प्रशिक्षण ले रहे।
जु–जित्सू खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए 29 स्वर्ण, 22 रजत व 17 कांस्य पदक अर्जित करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर रूद्रपुर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।