श्री गुरु नानक एकेडमी नानकमत्ता के खेल मैदान का हुआ निरीक्षण
नानक्मता/ जून क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड( बीसीसीआई) की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के पदाधिकारियों और एकेडमी की निर्देशिका श्रीमति सुरेंद्र कौर द्वारा गुरु नानक एकेडमी नानकमत्ता के खेल मैदान का निरीक्षण किया गया । जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खेल मैदान को भविष्य में सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता हेतु उपयुक्त बताया।
एकेडमी की निर्देशिका श्रीमती सुरेंद्र कौर जी ने यहां पर बड़े स्तर पर क्रिकेट एकेडमी के निर्माण की बात कही जहां पर खटीमा,नानकमत्ता,सितारगंज तथा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों को आधुनिक स्तर का प्रशिक्षण दिया जा सके वही क्रिकेट एसोसिएशन के जिला उधम सिंह नगर के सचिव नूर आलम ने बताया कि श्री गुरु नानक एकेडमी को खेल मैदान पर जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त बताया और उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट एकेडमी के बनने से यहां के सीमांत व ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण लेने हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा उन्हें अपने ही क्षेत्र में आधुनिक स्तर की सुविधाएं एकेडमी मैं ही उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर मनिंदर सिंह, सुखवंत सिंह, रमेश ओली, सुमित घोष एवं सुखबीर सिंह राठौर आदि लोग उपस्थित रहे ।