पहली बार उत्तराखंड मलखंब टीम खेलो इंडिया में रवाना
Submitted by Ratan Gupta on 6 June 2022 - 11:44amउत्तराखंड/ उत्तराखंड मलखंब की टीम को हरियाणा पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया के कार्यक्रम में हल्द्वानी से रवाना किया गया। मलखंब की प्रतियोगिता 8 जून से 13 जून तक होने वाली है जिसमें उत्तराखंड के चार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें से बालिका वर्ग में रश्मि बिष्ट और माया रावत एवं बालक वर्ग में नितिन बोरा और जतिन राना अंडर-18 की टीम में खेलने जा रहे हैं जिनको मलखंब एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने रवाना किया।