दो दिवसीय जु–जित्सू ट्रेनिंग कैम्प में खिलाड़ियों ने सीखे जु–जित्सू मार्शल आर्ट के गुर

आत्मरक्षा का हुनर जानने वाली बेटियां आत्मबल के साथ किसी भी हालात से निपट सकती हैं। – श्रीमति देवकी थापा, समाज सेविका

रुद्रपुर, (नानकमत्ता) उधम सिंह नगर। जिला जु–जित्सु एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि) के तत्वावधान एवं दक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी नानकमत्ता के सौजन्य से नानकमत्ता में दो दिवसीय जु–जित्सू ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। 

शिविर का शुभारंभ सामाजिक संगठन पर्वतीय जन सहयोग समिति के शिष्टमंडल समिति के अध्यक्ष व पूर्व एनएसजी कमांडो मनोज चंद, जिला जु–जित्सू संघ के महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष व प्रशिक्षक सेंसेई किशोर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सभी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष व पूर्व एनएसजी कमांडो मनोज चंद ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करने होंगे, जिससे की हम अपने बच्चों की तरफ से निश्चिंत हो सकें।

आज परिस्थितियाँ बदल चुकी हैं। चारों तरफ प्रतिस्पर्धा का माहौल है। एक से बढ़कर एक प्रतिभा हमारे बीच मौजूद है। ऐसे माहौल में हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से आगे निकलने की होड़ में लगा है। मसलन लोगों की सहनशक्ति में कमी आना, चिड़चिड़ापन बढ़ना और छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे से लड़ना एक आम बात हो गयी है।

इसलिए आज के समय में केवल अच्छी शिक्षा से उज्जवल भविष्य का निर्माण करना नामुमकिन है। आज सभी अभिभावकों को जु–जित्सू मार्शल आर्ट के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हमें अपने बच्चों के लिए केवल तेज दिमाग की ही नहीं बल्कि मजबूत तन की भी जरूरत है।

उक्त शिविर की जानकारी देते हुए स्पोर्ट्स अकैडमी नानकमत्ता के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेरा ने बताया कि आगामी उत्तराखंड राज्य स्तरीय जुजित्सू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु दो दिवसीय जुजित्सू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शिविर में राम मार्शल आर्ट एकेडमी की निर्देशक व जुजित्सू प्रशिक्षिका गंगा मेहरा ने जु–जित्सू खेल की कई महत्वपूर्ण इवेंट जैसे ने-वाजा, जु–जित्सू फाइटिंग में इस्तेमाल की जाने वाली ईप्पोन शिओनागे, ओबी ओतोशी, ताय ओतोशी, ऊची माता सुकासी, कुचीकी तोओशी‌ जैसी प्रमुख विशेष तकनीकों को सिखाया गया।

शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमती देवकी थापा व श्रीमती भागीरथी चंद द्वारा संयुक्त रुप से सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती देवकी थापा ने सभी खिलाड़ीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह की घटनाएं महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहीं हैं, उसके लिए यह प्रशिक्षण काफी मददगार साबित होगा। जिससे वो अपने साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की भी मदद कर सकती हैं। जिला जुजित्सू संघ व दक्ष स्पोर्ट्स अकेडमी नानकमत्ता की यह मुहिम खिलाड़ियों का आत्मबल बढ़ा रही है। ओर आगे कहा कि आत्मबल से बड़ा कोई बल नहीं होता, स्वयं से बड़ा खुद का कोई संबल नहीं होता। आत्मरक्षा का हुनर जानने वाली बेटियां आत्मबल के साथ किसी भी हालात से निपट सकती हैं।  

राज्य: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना