पहली बार उत्तराखंड मलखंब टीम खेलो इंडिया में रवाना
उत्तराखंड/ उत्तराखंड मलखंब की टीम को हरियाणा पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया के कार्यक्रम में हल्द्वानी से रवाना किया गया। मलखंब की प्रतियोगिता 8 जून से 13 जून तक होने वाली है जिसमें उत्तराखंड के चार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें से बालिका वर्ग में रश्मि बिष्ट और माया रावत एवं बालक वर्ग में नितिन बोरा और जतिन राना अंडर-18 की टीम में खेलने जा रहे हैं जिनको मलखंब एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने रवाना किया।
यह सब खिलाड़ी उत्तराखंड के मेडलिस्ट हैं एवं नेशनल प्लेयर हैं ।उत्तराखंड में खेलो इंडिया के द्वारा दो सेंटर चल रहे हैं जिसमें कुमाऊं क्षेत्र का नोजगे मलखंब अकडमी खटीमा ( उधम सिंह नगर) में चलता है दूसरा गढ़वाल क्षेत्र का हरिद्वार मैं चलता है इन के माध्यम से लगभग 15 सेंटर पूरे उत्तराखंड में चलते हैं ।अभी तक उत्तराखंड के लगभग 75 खिलाड़ी नेशनल खिलाड़ी है।
इस बार कुमाऊं क्षेत्र में चल रहे नोजगे मलखंब अकडमी के द्वारा चल रहे सैंटरो से खिलाड़ी जा रहे हैं। मलखंब खेल को बढ़ावा देने के लिए मलखंब एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा अभी तक चार बार मलखंब की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं कार्यशाला की है जिसमें सभी जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ है जिसमें हजारों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है।
खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए मलखंब एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव रमेश ओली प्रत्यक्ष रूप से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया साथ ही अध्यक्ष दीपचंद्र पांडे, उपाध्यक्ष दिनेश राणा, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद् ,उपसचिव विक्रम, ललित पंत एवं योगेश्वर चौहान कोच जितेंद्र नियाल, वीरेंद्र दानू आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी।
खिलाड़ियों के साथ खेलो इंडिया द्वारा निर्धारित कोच के रूप में दिनेश पाटनी जी एवं मैनेजर के रूप में फकीर सारकी जी भी रवाना हुए।