उधम सिंह नगर
राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता व साउथ एशियन जु-जित्सु प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने पर किया खिलाड़ियों को सम्मानित
Submitted by Sharad Gupta on 28 April 2019 - 2:47pmदिनेशपुर, उधम सिंह नगर : आज दिनांक 28 अप्रैल 2019 को जिला जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर एवं चौहान जु-जित्सु अकैडमी, बुक्सौरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विगत दिनों चेन्नई के रामाचंद्र स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई l
राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता 2019 में बुक्सौरा ग्राम, दिनेशपुर के 11 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण पदक, 3 रजत, 7 कांस्य पदक व साउथ एशियन जु-जित्सु प्रतियोगिता 2019 में 5 स्वर्ण पदक अर्जित करने पर सम्मानित किया गया।
महिला सेपक टकरा प्रतियोगिता का आगाज रामनगर पिथौरागढ़ के बीच पहली भिड़ंत
Submitted by Ratan Gupta on 29 December 2018 - 9:09amमहिला सेपक टकरा प्रतियोगिता का आगाज
पहले मुकाबले में भिड़े राजकीय महाविद्यालय रामनगर और राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़
रुद्रपुर। बैडमिंटन ऑडिटोरियम गल्ला मंडी में कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला सेपक टकरा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक राजकुमार ठुकराल, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड कराटे डू फेडरेशन के अध्यक्ष मंगतराम गुप्ता एवं कार्यक्रम अध्यक्ष जिला क्रीड़ा अधिकारी उधम सिंह नगर रसिका सिद्दीकी द्वारा सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
खिलाड़ियों को सम्मानित किया
Submitted by Sharad Gupta on 15 October 2018 - 11:01pmउधम सिंह नगर/ उत्तराखंड : आज दिनांक 15 अक्टूबर को दुर्गा मंदिर धर्मशाला रुद्रपुर में जिला कराटे डू एसोसिएशन उधम सिंह नगर के तत्वाधान में जिला उधम सिंह नगर के 26 खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने के शुभ अवसर पर व सभी खिलाड़ियों के मनोबल व उनको प्रोत्साहित करने हेतु एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सर्व सम्मानित अतिथि गण रुद्रपुर लोकप्रिय विधायक आदरणीय राजकुमार ठुकराल, हम सभी के मार्गदर्शक व प्रेरणा स्रोत क्रीड़ाधिकारी कुमाऊं यूनिवर्सिटी आदरणीय डॉ नागेंद्र शर्मा , नेशनल कंस्ट्रक्शन कंपनी के एम.डी व समाजसेवी आदरणीय जे.बी.
Pages
- « first
- ‹ previous
- 1
- 2
- 3
- 4