राजस्थान में उत्तराखंड के कराटे खिलाड़ियों ने झटके पदक
यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, राजस्थान में आयोजित हुई एनकेएफ नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2021 में उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों ने जीते पदक।
रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा अधिकृत राजस्थान स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन व स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वावधान में दिनांक 26 से 28 दिसंबर 2021 तक एनकेएफ कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, कोटा, राजस्थान में एनकेएफआई द्वितीय नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए अमेच्योर कराटे-डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव सेंसेई किशोर सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता नेशनल कराटे फेडरेशन के डायरेक्टर शिहान लाल दरदा, अध्यक्ष डॉ. अजय शर्मा, महासचिव सेंसेई योगेश कालरा के दिशा निर्देशन में आयोजित हुई।
जिसमें सम्पूर्ण भारत से 15 राज्यों के लगभग 600 खिलाड़ियों व 150 से भी ज्यादा रैफरी व जजों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान ओलंपिक संघ के महासचिव व राजस्थान हॉकी प्रेसीडेंट अरुण कुमार सारस्वत पहुंचे। व नेशनल कराटे फेडरेशन के डायरेक्टर शिहान लाल दरदा ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा यदि नेशनल कराटे फेडरेशन को पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, तो सभी खिलाड़ियों के जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ का पूरा खर्चा एन.के.एफ द्वारा दिया जाएगा। और आगे जानकारी देते हुए सेंसेई किशोर सिंह ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सब जूनियर 10-11 आयु वर्ग के (-25 किग्रा) कुमिते स्पर्धा में वंश थापा ने कांस्य पदक, 12-13 आयु वर्ग के (-35 किग्रा) कुमिते स्पर्धा में जय लोहनी ने स्वर्ण पदक, कैडेट (बालक वर्ग) काता इवेंट में क्षितिज सिंह ने स्वर्ण पदक, कैडेट (बालिका वर्ग) काता इवेंट में लविश विश्वकर्मा ने कांस्य पदक, कैडेट कुमिते इवेंट (-54 किग्रा) में रिमी सहा ने कांस्य पदक, सीनियर +18 आयु वर्ग के (-45 किग्रा) कुमिते इवेंट में कंचन बसेरा ने रजत पदक व सीनियर कुमिते इवेंट (-61 किग्रा) में गंगा मेहरा ने कांस्य पदक एवं कुमिते इवेंट (-61 किग्रा) में आकृति कोर ने कांस्य पदक जीते।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 1 रजत व 5 कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक अर्जित किये। पदक अर्जित करने वाले सभी खिलाड़ियों को राजस्थान स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव अरुण सारस्वत द्वारा पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।