काशीपुर जनपदीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न

उधम सिंह नगर/ काशीपुर में वादो काई डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन सेंसई मनदीप कौर द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी (उत्तराखंड एथलीट सिलेक्शन कमेटी चेयरमैन) विशिष्ट अतिथि मुकेश यादव (राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, एशिया, वर्ल्ड चैंपियन) जगमोहन सिंह (वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, भांगड़ा किंग) कार्यक्रम संरक्षक बाबा सुभाग सिंह (लंदन वाले), कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर देवराज अरोरा द्वारा किया गया।
इस चैंपियनशिप में जसपुर,काशीपुर, रुद्रपुर,किच्छा,खटीमा से आए प्रशिक्षकों के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर श्रीमती नेहा अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियों को डाइट व न्यूट्रिशन के बारे में बताया गया।और खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट पहना कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
