जु–जित्सू पदक विजेताओं को किया सम्मानित

 रूद्रपुर, (उधम सिंह नगर)। विगत दिनों जेसीज पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम, रुद्रपुर में जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित हुई जिला स्तरीय जु-जित्सू  प्रतियोगिता में श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में प्रशिक्षण ले रहे।

जु–जित्सू खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए 29 स्वर्ण, 22 रजत व 17 कांस्य पदक अर्जित करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर रूद्रपुर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर रविवार को श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कु. वि. विश्वविद्यालय, नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी एवं जिला जुजित्सू संघ के चेयरमैन डॉ. नागेंद्र शर्मा, दिव्य देवभूमि कल्याण समिति के महामंत्री अमन सिंह, श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा के अध्यक्ष चेतन धीर, कोषाध्यक्ष संजय कोली, मैनेजर शेखर सक्सेना, सहित अन्य पदाधिकारियों व सम्मानित गणों ने सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ. नागेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सच्चे खिलाड़ी वही हैं, जो जुनून के साथ अपने लक्ष्य पर फोकस रहते हैं। वे अभाव से विचलित नहीं होते। यह जज्बा ही स्पोर्ट्समैन स्पिरिट कहलाता है। ऐसा जज्बा रखने वाले खिलाड़ी यह मानते हैं कि जीत बेशक मायने रखती है, पर हार से भी टूटना नहीं है, किसी से द्वेष नहीं रखना है, बल्कि अपनी कमियों को सुधारकर आगे बढ़ने का हुनर सीखना है।  चेतन धीर ने कहा कि श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती के नेतृत्व में वर्ष 2012 से नि:शुल्क मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। व यहां पर प्रशिक्षण ले रहे कई खिलाड़ी जिले के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन करते आ रहे हैं जो कि सभी बधाई के पात्र हैं। और आगे कहा कि ऋषि पाल भारती द्वारा किया गया यह प्रयास सभी प्रशिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत है, कि वह निर्धन बच्चों को आज भी नि:शुल्क मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण दे रहे हैं। 

महामंत्री अमन सिंह ने कहा की जीवन में अनुशासन का होना अनिवार्य है और खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं। इसलिए हमें खेलों में भाग अवश्य लेना चाहिए। खेल जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। जानकारी देते हुए जिला जु–जित्सू संघ के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में जनपद से लगभग 100 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गो के स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया।

जिसमें रुद्रपुर की टीम के लगभग 45 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर 29 स्वर्ण, 22 रजत व 17 कांस्य पदक अर्जित करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। और उन्होंने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी आगामी द्वितीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला जु-जित्सू  संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, कोषाध्यक्ष सेंसई किशोर सिंह, जेसीज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुरजीत सिंह ग्रोवर, प्रधानाचार्य धीरेंद्र हरबोला, सुधांशु पंत, दीप तिवारी, संजीव, डीएसओ अख्तर अली, रेंशी विनय जोशी, देवेंद्र रावत, विनोद लखेरा, शंकर सिंह बसेरा, जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल ए.जे. बटसर, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती साधना बटसर, गंगा मेहरा, हिमा भट्ट, जॉनी हीराम, शोभा तिग्गा, वसीम खान, अभिषेक राजपूत जगविंदर सिंह, सहित सभी खेल प्रेमी जनता ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

राज्य: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना